एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे?(जान लो वरना..)

Article Nameएटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे?
WriterVaibhav.
Motive फ्रॉड से बचाना.

नमस्कार दोस्तों ! हम सब के पास आज के टाईम ATM Card तो होता ही है.भले आज के टाइम UPI और Online Transaction के चलते ATM का यूज कम हुआ है,मगर ATM Card होता जरूर है.तो मान लो किसी कारण के चलते आपका ATM Card कही खो जाता है,तो उस एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे? कैसे उसे deactivate करे ? उसकी प्रोसेस क्या है ? इन सारी बातो को आज हम यहां कवर करने वाले है.तो चलिए शुरू करते है.(और याद रखे ये प्रोसेस हर बैंक के एटीएम के लिए लगभग सेम ही होने वाली है )

एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे ?

एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे?

दोस्तो जब भी आपका एटीएम कार्ड कही पर खो जाता हैं,और मान लो खो जाने के बाद किसी गलत आदमी के हाथो में पड़ जाता है,तो आपको ऐसे Situation में जल्द से जल्द अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक या फिर डिएक्टिवेट करवा देना चाहिए.

ऐसे मैं इसलिए बोल रहा हु,क्युकी एटीएम कार्ड खो जाने पर अगर आप ऐसा नहीं करते तो हो सकता है कि आपके बैंक अकाउंट में से पैसे निकाले जाए.तो इस खतरे से बचने के लिए चलिए समझ ते है कि,एटीएम कार्ड को ब्लॉक या डीएक्टिवेट कैसे किया जाता है ?

ऑनलाइन ब्लॉक करवाइए अपना ATM कार्ड  :-

दोस्तो अपने एटीएम कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक करवाने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक के लीगल वेबसाइट के ऊपर जाना होगा और उसमें नेट बैंकिंग के सेक्शन मैं Log In करना है.

बैंकिंग पोर्टल पर Log In करने के बाद कार्ड होल्डर को एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का ऑप्शन नजर आएगा ATM card block के ऊपर क्लिक करने के साथ साथ कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखते हुए आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं.

मोबाइल बैंकिग के Application के जरिए :-

आजकल लगभग हर बैंक के पास अपना खुद का मोबाइल App (Application) तो होता ही है,जिसके जरिए भी आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं.लेकिन इसके लिए जरूरी यह है कि आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो और दूसरी सबसे जरूरी बात उनके मोबाइल फोन में वह बैंकिंग एप्लीकेशन इंस्टॉल्ड हो अगर यह दोनों कंडीशंस पूरे हो रहे हैं तो फिर आप अपने एटीएम कार्ड को बैंक एप्लीकेशन के जरिए ब्लॉक करवा सकते हो.

ब्रांच में जाकर.

सबसे पहिले तो अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाओ.वहा जाकर बैंक के स्टाफ को अपनी प्रॉब्लम बताओ और अपने कार्ड को ब्लॉक या डिएक्टिवेट करवा लो.

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके.

दोस्तो घर से बाहर निकलना नही चाहते तो बैंक के ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कीजिए,नॉर्मली कुछ बैंक के हेल्पलाइन नंबर सिर्फ नाम के लिए ही होते है.कुछ प्रोब्लम तो वहा पर Solved होती नही.

मगर मान कर चलते है,आपका नसीब बहुत अच्छा है,तो हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके भी आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक या  डीएक्टिवेट करवा सकते हो.

(नोट: दोस्तो मैं अपना पर्सनल ओपिनियन बताऊ तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इतनी हेल्प आपको नही मिलती,इसलिए अगर हो सके तो ब्रांच में जाकर ही विजिट कीजिए)

ATM Card को अनब्लॉक कैसे करें

एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे ? इस सवाल का जवाब मैंने आपको उपर दे दिया.उसकी पूरी प्रोसेस भी मैने आपको बता दि है.मगर मगर कहानी में एक ट्विस्ट लाते है.मैं ये मान कर चलता हु,की अपको अपना ATM Card मिल गया.

आपके घर के किसी कोने में वो कार्ड पड़ा हुआ था,जो आपको शुरू में तो नहीं मिला.मगर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के कुछ दिन बाद आपको वो कार्ड मिल जाता है.तो आपने सोचा चलो Thank God एटीएम कार्ड मिला तो सही,चलो इसे अब अनब्लॉक करवाते है.और यही पर असली ट्विस्ट है.

क्युकी दोस्तो एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना बहुत ही आसान है लेकिन इस एटीएम कार्ड को फिर से एक्टिवेट करवाने के लिए बहुत ही ज्यादा टाइम Consuming प्रोसेस है.क्युकी उसके लिए आपको एक दो बार ब्रांच में जाना पड़ता है,वहा जाकर रिटन में एक एप्लीकेशन देना पड़ता है.और उसीके साथ कुछ लीगल फॉर्मेलिटीज भी पूरी करनी पड़ता है.तब जाकर वो कार्ड अनब्लॉक होता है.

At The End

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे.)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *