Article Name | सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं |
Writer | Vaibhav |
Motive | सेविंग या सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं.इसकी जानकारी देना. |
नमस्कार दोस्तो,जय हिंदी ! आज में आपके साथ बात करने वाला हु एक नौकरी करने वाला Employee अपने सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ? उसी के साथ भारत का एक आम आदमी अपने सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकता है ?
उस पर क्या नियम ? और क्या लिमिट लागू होती है ? इन सब सवालों के जवाब आपको आज मिलने वाला है. तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.
दोस्तो वैसे तो यहां मैं दोनो अकाउंट (सैलरी और सेविंग) की बात करने वाला हु,और नीचे सैलरी और सेविंग अकाउंट को एक दूसरे के साथ कंपेयर करके बातो को समझाने की मैंने कोशिश की है,उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल समझ आ जायेगा.
Table of Contents
सेविंग और सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ?
दोस्तो,दोस्तो,दोस्तो आज मेरी एक बात साफ साफ समझ लीजिए,चाहे आपका सेविंग अकाउंट हो या सैलरी अकाउंट हो रूल्स दोनो के लिए सेम ही है.एक और फेमस अकाउंट होता है,करंट अकाउंट मगर आज इसकी बात यहां मैं नहीं करने वाला.ये बात बस मैंने आपको जनरल नॉलेज के लिए बता के रखा है.आज में मेन मुद्दा हमारा सेविंग और सैलरी अकाउंट ही है.तो चलिए उसे समझ लेते है.
आज के टाइम कई सारे लोगो से आपने सुना होगा कि अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपए से ज्यादा पैसे डिपॉजिट मत किया करो.ऐसा बोलते है.क्युकी ऐसा करने से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस आने का खतरा होता है.और ठीक इसी तरह का नियम यहां सैलरी अकाउंट पर भी लागू होता है.
लेकिन दोस्तो अगर सैलरी अकाउंट में पूरे एक साल में 10 लाख रुपए से ज्यादा का अमाउंट डिपॉजिट होता है,तो बैंक को उसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे ही देती है.और यही नियम है.
इसलिए सिंपल और आसन भाषा में समझो,सैलरी अकाउंट में कितना पैसे रखे,इस से कोई भी फर्क नही पड़ता.आप जितना चाहे,उतने पैसे सेविंग या सैलरी अकाउंट में रख सकते हो.
बस एक फॉर्मूला याद रखो,एक फाइनेंशियल ईयर में आपके ट्रांजैक्शन का अमाउंट 10 लाख रुपए या उस से ज्यादा जायेगा तो बैंक को नीयमो का पालन करते हुए,उसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देनी ही होती है.
नोटिस आ जाए तो क्या करे ?
दोस्तो उपर आर्टिकल में काफी सारी बातों को समझ कर,मान कर चलो एक सैलरी अकाउंट होल्डर के एक साल में पूरे 13 लाख रुपए डिपॉजिट हुए थे क्युकी उसका जॉब उस लेवल पर था,जहां कंपनी उसको अच्छा कहा सैलरी पैकेज दे रही थी.
जिसके चलते उसे इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस आ जाता है,तो अब उसके साथ क्या होगा ?तो सबसे पहिले तो डराना नहीं है.क्युकी अक्सर न्यू Employee या आम नागरिकों के साथ ये चीज देखने को मिलती है की वो इस बात का टेंशन बहुत लेते है.
लेकिन दोस्तो एक बात याद रखो,अगर सैलरी अकाउंट या सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट हुए पैसों का आपके पास प्रॉपर जस्टिफिकेशन और सबूत है,तो आपको किसी से डराने की कोई जरूरत नही है.वो लोग अपना काम कर रहे है,आप सारे प्रॉपर जस्टिफिकेशन देकर अपनी ड्यूटी निभाई.
- डेबिट कार्ड क्या होता है ?
- ATM Card डेबिट कार्ड से कैसे अलग है ?
- क्रेडिट कार्ड मतलब एक एडवांस दुनिया ऐसा क्यों ?
(दोस्तो बैंकिंग फील्ड में कुछ नया सीखने आए होंगे,इसलिए तुम हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहे होंगे.मगर इस फील्ड में लोग जो है,वो डेबिट कार्ड और एटीएम इसको लेकर काफी कंफ्यूज होते है.इसलिए हम ने इन पर अलग से ब्लॉग ही बना कर रखे है.आप उन्हें भी जरूर पढ़े.आपको सारे डाउट वहा पर जरूर क्लियर होंगे,धन्यवाद)
In Conclusion.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सेविंग या सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.