Article Name | चेक बाउंस के नए नियम 2024 |
Writer | Sai Prasad |
Motive | चेक बाउंस के बारे में जागरूक करना. |
जय हिंद दोस्तो ! आज के ब्लॉग में,हम आपके साथ एक बड़ी कमाल,धमाल जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है.जिसका नाम है चेक बाउंस और चेक बाउंस के नए नियम.जिस में आप भविष्य में होने वाले इस फ्रॉड से बच सकते है.
दोस्तो आज कल तो पेमेंट करने के कई सारे तरीके आ गए है. लेकिन फिर भी कुछ जगह पर आज भी चेक से पेमेंट किया जाता है.ऐसे में अगर आपके साथ गलती से या जान बूजकर चेक बाउंस के ट्रैप में आप फस जाते हो,तो आज के रूल आपके बड़े काम आने वाले है,तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.
Table of Contents
चेक बाउंस क्या होता है ?
दोस्तों अपने अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी और परेश रावल की दे दना दन मूवी जरूर देखी होगी.वो एक कॉमेडी कैटेगरी की मूवी है.
जिस में परेश रावल पर चेक बाउंस का केस चलता है.अगर नही देखी तो कोई बात नही टीवी सीरियल या फाइनेंस फील्ड में आपने कभी ना कभी जरूर चेक बाउंस ये शब्द सुना होगा.तो आखिर ये “चेक बाउंस क्या होता है ?”चलिए आज इसका जवाब आपको दे देता हु.
तो दोस्तो चेक बाउंस एक ऐसा प्रोसेस है,जिस में बैंक आपका चेक किसी कारण के चलते रिजेक्ट कर देती है.और इस रिजेक्ट हुए चेक को कानूनी भाषा में चेक बाउंस बोला जाता है.
For Example
Mr.Ram ने Mr.Shyam से कुछ रॉ मैटेरियल खरीद लिया है.और उसका मोड ऑफ पेमेंट उन्होंने चेक के जरिए किया.अब पेमेंट तो हो चुका है,तो Mr.Shyam वो चेक कैश करवाने के लिए बैंक जाते है. लेकिन Mr.Ram के बैंक अकाउंट में Sufficient बैलेंस ना होने के चलते वो चेक बाउंस हो गया.
और इसी चेक बाउंस को लेकर हमारे भारत देश में काफी कड़क सजा और कानून बनाया गया है.इसलिए दोस्तो अगर मान लो कभी ऐसा आपके साथ भी होता है,तो आपको ये पता होना चाहिए कि “भारत में चेक बाउंस के नए नियम क्या है ?”
(Note– दोस्तो चेक बाउंस होने के कई सारे कारण हो सकते है जैसे की,Sufficient बैलेंस का ना होना या फिर चेक पर सही तरीके से जानकारी ना मेंशन करना etc.etc. जरूरी नहीं कि हर बार Sufficient बैलेंस का ना होना यही रीजन हो.ये उदाहरण मैने आपको इसलिए दिया क्युकी ज्यादातर केस में यही देखने को मिलता है.)
चेक बाउंस के नए नियम (Cheque Bounce Rules)
भगवान ना करे किसी के साथ ऐसा हो,लेकिन मान लो कोई भी बंदा चेक बाउंस के स्कैम में फस जाता है,तो इस केस में उसे पता होना चाहिए की चेक बाउंस होने पर भारत में क्या नियम है ?
या फिर चेक बाउंस होने के हालात में किस प्रोसेस को फॉलो करके आपको अपना पैसे वापस मिल सकता है.तो चलिए इसके उपर थोड़ा डिटेल में बात करते है.
- चेक बाउंस होने की हालत में सबसे पहिले तो आपको अपने Debtors (चेक देने वाला आदमी) को एक लीगल नोटिस भेजना है.वो भी पेहले 30 दिनों के अंदर.
- उस आदमी को लीगल नोटिस भेजने के बाद आपको उसे 15 दिन का टाइम देना होता है.
- 15 दिन का टाइम देने के बाद,अगर वो आदमी पैसा दे तो ठीक है.बात यही पर खत्म हो जाती है.
- अगर उसी 15 दिन में आपको पैसा मिल जाए,तो अच्छी बात है.मगर जरूरी नहीं हर बार ऐसा ही हो कुछ लोग काफी धीट होते है.
- तब आपको एक स्ट्रिक्ट कदम उठाना पड़ता है.जहां आपको अपने वकील के जरिए उस आदमी पर केस दर्ज करोगे.जिसके बाद उस आदमी को कोर्ट सजा सुनाता है.और आपको अपने पैसे भी वापस मिल जाते है.
चेक बाउंस की क्या सजा होती है ?
उपर का आर्टिकल पढ़ कर आपको इतना तो पता चला कि चेक बाउंस करना एक गुन्हा है.और इसकी सजा भी मिलती है.अब क्या होती है चेक बाउंस करने की सजा चलिए एक नजर उसके उपर भी डाल लेते है.
तो दोस्तो शायद इस केस में Debtor को शायद डबल अमाउंट पे करना पड़ सकता है.है.For Example:- अगर Debtor ने ₹20,000 का चेक दिया था.और वो चेक बाउंस हो जाता है,तो उसे ₹40,000 का पेमेंट पे करना पड़ता है.
इतना ही नहीं डबल अमाउंट के साथ साथ चेक बाउंस करने के चक्कर में उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
Also Read :
- अपने बच्चे का भी खुलवाए खाता,आगे चलकर होगा बड़ा फायदा.
- लोगो को लखपति बनाने वाली,पीपीएफ स्कीम क्या है ? और कैसे काम करती है. -पूरी जानकारी.
At The End
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (चेक बाउंस के नए नियम) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
जय हिंद.