नमस्कार !राम,राम आज हम जरा एक हटके टॉपिक के बारे में बात करने वाले.और उस टॉपिक का नाम है की,आप अपने सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ?नॉर्मली मिनिमम कितना बैलेंस रखना चाहिए इसके बारे में बैंक पहिले से बता के रखता है.लेकिन सवाल आता है मैक्सिमम कितना बैलेंस Maintain करके चले ? आज इसी का जवाब तुम्हे मिलने वाला है.
कहानी शुरू होती है गोकुलधाम सोसाइटी से Gada Electronics के मालिक जेठालाल अपने बिजनेस से जो भी कमाते थे,उस में से एक बड़ा हिस्सा अपने सेविंग अकाउंट में रखते थे.एक दिन श्याम को सब लोग अब्दुल के सोडा शॉप पर सोडा पीने बैठे थे.तो उनके दोस्त पोपटलाल ने Casually उनसे पूछा,अरे ! भाई जेठालाल तुम तो अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा सेविंग अकाउंट में रखते हो,तो मुझे जरा जनरल नॉलेज के लिए बताओ सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ? मतलब सेविंग अकाउंट में Maximum कितना पैसा डिपॉजिट कर सकते है ? उसकी Maximum लिमिट क्या है ?
ये सुन कर,भिड़े को छोड़ कर जेठालाल और बाकी सारे दूसरे दोस्त लोक भी शोक हो गए.क्युकी कभी किसी ने इस टॉपिक के बारे में इतना सोचा ही नहीं था.अब वहा पर तो भिड़े मास्टर था उन्हें बताने के लिए.और उन्होंने सभी को इसका जवाब दे कर उनकी परेशानी दूर भी की.
लेकिन इस सवाल पर जैसे ये सोसायटी वाले शोक हो गए,मुझे यकीन है आप लोगो ने भी कभी सोचा नहीं होगा ? वैसे तो मैने कुछ दिनों पहिले सैलरी अकाउंट में आप कितना पैसा रख सकते है ? उसके बारे जानकारी दे दी थी.मगर आज हम डिटेल में सेविंग अकाउंट के प्वाइंट ऑफ व्यू से बात करने वाले है..
Table of Contents
Introduction:
आज के टाइम भारतीय लोगो के बीच सेविंग अकाउंट काफी पॉपुलर है.क्युकी वो पैसे डिपोजिट करने का और सेविंग करने का काफी सेफ तरीका है.उपर से ऑनलाइन का जमाना है,तो पैसों का ऑनलाइन तरीके से ट्रांजेक्शन करने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट होना ही चाहिए.
उसी के साथ आपको यहां सेविंग करने पर ठीक ठाक इंटरेस्ट भी मिलता है.लेकिन कुछ लोगो के दिमाग में यहां एक सवाल आता है की,बैंक में मिनिमम पैसे कितने रखने चाहिए ? इसका जवाब तो बैंक,अकाउंट ओपन करने से पहिले ही देता है.ठीक उसी तरह क्या सेविंग अकाउंट में भी ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा रख सकते हैं ? इसके ऊपर भी कोई लिमिट होती है क्या ?
अगर है,तो वो कितनी है ? और सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसे रखने पर ज्यादा टैक्स भी लगता है क्या ? ये सब सवाल एक नए पर्सन के दिमाग में घूमने लगते है,तो आज उसी के जवाब आपको यहां मिलने वाले है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ?(Maximum Deposite Limit Of Saving Account)
सबसे पहिले बिना टाइम बरबाद किए,आपके मेन सवाल का जवाब दे देते है.जिसके बारे में जानने के लिए आप काफी उतावले होंगे.तो दोस्तो आप अपने सेविंग अकाउंट में जितना चाहे उतना पैसे रख सकते है.
आरबीआई और बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में ऐसा कोई नियम नहीं है,जिस में ये साफ साफ बताया गया हो की एक आदमी इतने इतने Particular रुपए ही अपने सेविंग अकाउंट में जमा कर सकता है.
मिनिमम कितना बैलेंस एक पर्सन को अपने अकाउंट में मेंटेन रखना चाहिए इसके ऊपर हर एक बैंक की अपनी अलग एक पॉलिसी होती है.और ये हर बैंक का अपना अलग एक क्राइटेरिया हो सकता है.
(Note नॉर्मली ये मिनिमम बैलेंस का क्राइटेरिया ₹500 से लेकर ₹10,000 तक का हो सकता है.लेकिन अगर तुम्हारा जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट है,तो मिनिमम बैलेंस Maintain करने की भी जरूरत नहीं पड़ती.)
लेकिन ज्यादा से ज्यादा कितने रुपए सेविंग अकाउंट में डिपोजिट कर सकता है इसके ऊपर अभी तो कोई नियम नहीं है.तो आप बिंदास अपने अपने हिसाब से अपने सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हो.
काम की बात.
दोस्त उम्मीद करता हु,आपको सवाल का जवाब मिल गया होगा.लेकिन एक काम की बात याद रखे.अक्सर कुछ लोगो से आपने सुना होगा की,अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपए से ज्यादा का पैसा डिपोजिट मत करो,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस आ जायेगा.वो ऐसा कुछ बोलते है.
जिसके चलते लोगो को लगता है,सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने की लिमिट सिर्फ 10 लाख रुपए ही है.लेकिन ऐसा कुछ नही होता.
अगर आप एक फाइनेंशियल ईयर में अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपए से ज्यादा अमाउंट डिपोजिट करते हो,तो बैंक बस आपके उस सेविंग अकाउंट की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे देती है.क्युकी ये रूल ही है.जो सभी के लिए लागू है.सभी बैंक इस नियम को फॉलो करते है.
अगर उस पैसे का आपके पास Proper Justification है,Proper Justification मतलब किन-किन सही सोर्सेस से अपने ये पैसे कमाया है,उसकी डिटेल जानकारी के सबूत है,तो आपको डरने की कोई जरूरत ही नहीं है.
In Short आप 10 लाख रुपए क्या, 20 लाख रुपए भी अपने सेविंग अकाउंट में डिपोजिट कर सकते हो,बस आपके पास उसका Proper Justification होना चाहिए.
ज्यादा पैसे डिपोजिट करने पर ज्यादा टैक्स देना होता है ?
ये एक और सवाल है,जो ज्यादातर लोगो के दिमाग में आता है.तो आपको बता दू ऐसा कुछ नही होता.सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा डिपोजिट करने पर आपके उपर ज्यादा टैक्स नहीं लगता.
बल्कि ज्यादा पैसे अपने सेविंग अकाउंट में डिपोजिट करने पर,उस अमाउंट पर जो इंटरेस्ट आपको मिलता है, उस अमाउंट पर आपको टैक्स देना होता है.और उस टैक्स का नाम होता है TDS Tax.
जिस में अगर किसी इंडिविजुअल पर्सन को ₹10,000 से ज्यादा का इंटरेस्ट मिलता है,तो उस पर ये TDS Tax लागू होता है.
वही सीनियर सिटीजन को अपने सेविंग अकाउंट से ₹50,000 से ज्यादा का इंटरेस्ट मिलने पर TDS Tax के प्रोविजन लागू हो जाते है.
My Opinion
दोस्तो इस कॉन्सेप्ट पर इतनी सारे बाते बताने के बाद मैं तो यही कहूंगा की,अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा डिपॉजिट करते हो,तो अपनी टैक्स प्लानिंग के उपर भी सही से काम करे.
क्युकी सेविंग अकाउंट में आपको बस एक ही फायदा मिलता है -सिक्योरिटी का.बाकी तो सब नुकसान ही नुकसान है.क्युकी अगर आप इतनी बड़ी अमाउंट सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट कर रहे है,तो उसके उपर मिलने वाला इंटरेस्ट Inflation को बिट भी नही कर सकता.
इस से तो अच्छा अपनी प्लानिंग के हिसाब से जितनी की जरूरत हो,उतना ही पैसा सेविंग अकाउंट में रखे.और हो सके तो दूसरे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तरफ देखो जैसे की,
- म्यूचुअल फंड
- स्टॉक मार्केट
- पीपीएफ (पब्लिक प्रोवाइड फंड):–आज के टाइम की सबसे बढ़िया और रिस्क फ्री स्कीम मतलब पीपीएफ.
- FD/RD
(Note:-यहां मैने अपना ओपिनियन थोड़े ज्यादा अमीर लोगो के लिए बताया है.अगर कोई मेरे जैसा आम आदमी मेरा ये ब्लॉग पढ़ रहा है,तो हम लोगो की कहा इतनी इनकम होती है.इसलिए हम तो अपना पैसा बिंदास सेविंग अकाउंट में रख सकते है.)
कुछ प्रो टिप
- हमेशा सेविंग अकाउंट के इंटरेस्ट रेट और टैक्स रूल्स के बारे में अपने आप को अपडेट रखे.
- Emergency Fund के हिसाब से सेविंग अकाउंट सबसे बेस्ट ऑप्शन है.मगर इस में ज्यादा पैसा रखना बेवकूफी हो सकती है.क्युकी अच्छे फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए अपने पैसे को Diversify करना बहुत जरूरी है.
गोकुलधाम सोसायटी :
वापस आते है हमारी कहानी पर.जो सारी बाते मैने आपको बताई बस वही सारी बाते भिड़े मास्टर ने सभी गोकुलधाम वासी को अच्छे से बताई.अब ये सब सुनकर सब ने डिसाइड किया की,अपनी सेविंग अकाउंट के बैलेंस को समझदारी से Manage करेंगे.और हो सके तो दूसरे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तरफ भी नजर रखेंगे.
At the End.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.