Article Name | पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें? |
Writer | Sai |
नमस्कार दोस्तो,राम राम ! आज मैं आपके साथ बात करने वाला हु,पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें? इस टॉपिक के बारे में.इस टॉपिक के बारे में बताने से पहिले मैं ये उम्मीद करता हु की,आपको एटीएम क्या होता है ? ये पता होगा.तब जा कर आपको ये ब्लॉग समझ ने मैं और ज्यादा मजा आने वाला है.तो चलिए एक बढ़िया कहानी के जरिए पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें? (How to use ATM for the first time?) इस टॉपिक को समझ ते है.
Table of Contents
पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?(How to use ATM for the first time?)
एक छोटे से गांव में रवि नाम का एक सीधा,साधा,भोला भाला लड़का था. उस ने अभी अभी अपना नया बैंक अकाउंट ओपन किया था.
बैंक अकाउंट ओपन करने पर रवी को बैंक कीट भी दिया गया.जिस में कई सारे चीज़े थी.और उसी में एक ATM Card भी था.और कार्ड के बारे में उसे कुछ आइडिया नहीं थी.तो बैंक वालो ने उसे कहा, रवी तुम इस एटीएम कार्ड से अपने अकाउंट में रखे हुए पैसे बड़ी आसानी से निकल सकते हो.
ये सुन कर रवी खुश हुआ,वो ये सोचने लगा मतलब बैंक में से पैसे निकलवाने के लिए उसे लंबी लाइन में रुकने की जरूरत नहीं है.इस कार्ड के जरिए वो बड़ी आसानी से एटीएम मशीन में जाकर अपने पैसे निकाल सकता है.
इसलिए रवी काफी खुश था.साथ ही साथ थोड़ा नर्वस भी था,क्युकी उसने कभी इस से पहिले एटीएम कार्ड को यूज नहीं किया था.तभी उसका दोस्त रोहित आता है,और उसकी परेशानी को समझ कर वो बोलता है,अरे भाई इतनी सी बात चल तुझे मैं बताता हु पहली बार एटीएम कैसे यूज़ किया जाता है.
रवी की तरह अगर तुम लोग भी पहिली बार एटीएम इस कार्ड का इस्तेमाल करने वाले हो,तो सबसे पहिले टेंशन लेने की आपको जरूरत नहीं है. यहां मैं नीचे कुछ स्टेप आपको बताऊंगा आपको बस उन स्टेप को फॉलो करते हुए जाना है.
Step-by-Step Guide to Use ATM for the First Time
1.ATM Machine के पास जाओ.
दोस्त सबसे पहिले तो, अपने नजदीक में एटीएम ढूंढो.अपने नजदीक से मेरा मतलब है की,अपने आसपास देखो कही एटीएम है क्या ? और अगर है, तो कोशिश ये करो की वो एटीएम आपके बैंक का ही हो.जैसे की अगर आपका बैंक खाता एसबीआई बैंक में है,तो एसबीआई बैंक का एटीएम हो.
अगर नही है,तो भी कोई बात नही हमे तो बस एटीएम से मतलब है.अगर एटीएम मिल जाता है,और वहा आस पास लोग भी काफी सारे है,तो तुम्हे थोड़ा सिक्योरिटी भी फिल होगी.
2.ATM Card को इंसर्ट करे.
ATM Machine मिलने के बाद,वहा उस मशीन में एटीएम कार्ड इंसर्ट करने का एक स्लॉट होता है,तो उस स्लॉट में अपना कार्ड इंसर्ट करे.
ध्यान रखे कुछ मशीन में एटीएम कार्ड के स्लॉट में आपका कार्ड इंसर्ट करने पर फस जाता है.तो उसे जबरदस्ती मत निकालो.पैसे निकालने की ट्रांजेक्शन प्रोसेस पूरी होने के बाद वो कार्ड अपने आप निकल जाता है,इसलिए डरे मत.
3.भाषा को चुने.
कार्ड इंसर्ट करने के बाद,सबसे पहिले तो आपको अपनी भाषा को सलेक्ट करनी होती है.English,Hindi या आप अपनी रीजनल भाषा को भी सेलेक्ट कर सकते हो.अभी जस्ट मैं ये मान कर चलता हु,की आपने English भाषा को चुना है.
4.PIN Enter Kare ?
भाषा को सिलेक्ट करने के बाद यहां तुम्हे सबसे पहिले अपना 4 डिजिट पिन इंटर करना होता है.और हा एक बात याद रखना ये एक सीक्रेट पिन नंबर होता है ? इसलिए इसे किसी के साथ शेयर मत करना.
यहां पर तो मैं आप लोगो को एक टिप भी दूंगा की,जब आप उस एटीएम मशीन के Keypad पर अपना पिन नंबर इंटर करोगे,तो वहा उस Keypad को एक हाथ से कवर करके पिन नंबर इंटर कीजिए.जो आपको अपनी तरफ से एक सिक्योरिटी फिल देगा.
5.ट्रांजेक्शन को सिलेक्ट करे :
पिन नंबर इंटर करने के बाद यहां मशीन आप लोगो से पूछती है की,आप को क्या करना है ? जैसे की,
क्या आप अपने खाते की बैलेंस इंक्वायरी करना चाहते हो ?,मिनी स्टेटमेंट चाहिए ? या फिर कैश निकलवाना चाहते हो ?
- तो यहां अगर आपको पैसे निकलवाने हैं,तो Cash Withdrawal पर क्लिक करना होता है .
- अकाउंट में कितना बैलेंस है,ये जानना है,तो balance Enquiry इस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
- पिछले कुछ दिनों में बैंक खाते से की हुई ट्रांजैक्शन का हिसाब चाहिए,तो Mini Statment ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हो.
6.अमाउंट इंटर करे
सारे प्रोसेस पूरी करने के बाद,अब आते है मेन मुद्दे पर यहां अब आपको जीतने पैसे चाहिए उतना अमाउंट Enter करे जैसे,₹500,₹1000.याद रहे जितना पैसा आपके खाते मैं है,आप उतना ही अमाउंट एटीएम मशीन से निकल सकते हो.अमाउंट डालने के बाद इंटर बटन पर प्रेस करे.
अब कुछ सेकंड इंतजार करने के बाद मशीन से एक आवाज सुनाई देगी,और आपको आपके पैसे मिल जायेंगे.
Important Tip –
- Normally ATM मशीन में Unknown पर्सन से हेल्प ना ले.यहां मेरा ये मानना नही है की सब लोग गलत ही होते है.मगर हो सके तो Unknown लोगो से हेल्प लेना Avoid ही करे.
- अपने पिन नंबर को टाइम के साथ साथ चेंज करते रहो.
- कुछ मशीन से पैसे थोड़ा लेट निकलता है,इसलिए डरे मत इंतजार कीजिए.
- अगर गलती से तुम ने कुछ गलत अमाउंट डाल दी,तो वहा पर Cancel बटन को प्रेस कर दीजिए,और फिर से सारी स्टेप ध्यान से फॉलो कीजिए.
- और जैसे ही एटीएम मशीन से आपको पैसे मिल जायेंगे तो,तो उस मशीन के keypad के बाजू वाले Cancel बटन को 2-3 बार प्रेस करते हुए एक सच्चे भारतीय होने का फर्ज जरूर पूरा करे 😂.
Ravi की कहानी –
तो अपने हीरो Ravi ने, Rohit के साथ जाकर अपना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके Successfully ₹1000 भी Withdraw भी कर दिए.
पैसे को Successfully Withdraw करने के बाद रवी का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया.अब उसे पता चला गया की जरूरत पड़ने पर एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकले जाते है.
मेरे प्यारे दोस्तो अगर तुम भी रवि की तरह पहली बार एटीएम यूज़ करते हुए थोड़े नर्वस हो रहे हो ,तो बस इन कुछ स्टेप को फॉलो करो.आप बड़ी आसानी से अपने पैसे को निकल पाओगे.दोस्तो अपने पहिले एटीएम के एक्सपीरियंस के बारे में कॉमेंट बॉक्स में कुछ बाते शेयर करे और लोगो की हेल्प करे.
- SBI ATM से पैसे कैसे निकले ?[Step By Step ]
- भारत में जब पैसे का इस्तेमाल नहीं हुआ करता था तब कैसे व्यापार होता था – जानिए इसका जवाब ?
- ATM Card और Debit Card के बीच का फर्क समझो – कोई नही बताएगा ?
At the End
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.