Article Name | ATM कार्ड क्या है ? |
Writer | Vaibhav. |
Motive | एटीएम कार्ड कैसे चालू करें,और उसकी पूरी A To Z प्रोसेस के बारे में बताया है. |
नमस्कार ! जय हिंद दोस्तो,आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे एटीएम कार्ड के बारे में.और जानेंगे ये एटीएम कार्ड क्या होता है.एटीएम कार्ड कैसे चालू करें ?,इसके फायदे नुकसान क्या है ? इन सभी सवालों का जवाब आज तुम्हे मिलने वाला है.
Table of Contents
Introduction.
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह एटीएम कार्ड भी एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता था.जो देखने में और साइज में दोनो में डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह ही हुआ करता था.अब ऐसी बाते मैने शुरू में ही क्यों की इसका जवाब आपको आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद मिल ही जायेगा.
दोस्त मेरी एक बात याद रखना क्रेडिट कार्ड तो बहुत ही एडवांस लेवल का कार्ड है,इन दोनो के Comparison में.अब वो इतना एडवांस क्यों है,उसके लिए मैंने क्रेडिट कार्ड के उपर एक Separate आर्टिकल लिखा है,क्रेडिट कार्ड क्या है ? आप उसे पढ़ सकते हो.
मगर आज मैं डेबिट कार्ड के साथ एटीएम कार्ड को कंपेयर करके इस कॉन्सेप्ट को बताने वाला हु,ताकि आपको ये कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छे तरीके से समझ आए.क्युकी क्या है ना,कुछ लोग एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड दोनो को एक ही समझ ते है.लेकिन ऐसा नहीं है मेरे भाई.दोनो कार्ड अलग अलग है.
ATM Card क्या है ?(What Is ATM Card In Hindi)
ATM कार्ड ये वो कार्ड जिसे आप एटीएम मशीन में डालते ही आपको पैसे मिल जाते है.अब ये पैसे क्या जादू से मिलते है क्या ? तो नही,आपका ये एटीएम कार्ड आपके बैंक से लिंक होता है. उस बैंक अकाउंट में जितने पैसे होंगे उतने ही पैसे आप उस एटीएम कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से निकल सकते हो.
तो अब कुछ बच्चो के दिमाग में ये सवाल आयेगा की ये सुविधा तो डेबिट कार्ड में भी होती है.तो इस कार्ड में अलग क्या है ?जो इसे अलग बनाता है.तो रुको जरा सबर करो,तुम्हारा भाई धीरे धीरे सारी बाते बताने वाला है.
दोस्तो एटीएम कार्ड से तुम सिर्फ अपने छोटे बड़े काम कर सकते हो जैसे की,बैंक बैलेंस चेक करना, एटीएम मशीन से पैसे निकालना वैगेरा,वैगेरा..बस एटीएम कार्ड का यूज इन्ही काम के लिए होता है.और डेबिट कार्ड इसका अपडेट वर्जन है.
डेबिट कार्ड V/s एटीएम कार्ड
डेबिट कार्ड V/s एटीएम कार्ड के फर्क को समझाने के लिए एक ही बात बोलूंगा,अगर तुम अपने एटीएम कार्ड से सिर्फ पैसे निकाल सकते हो,या फिर बैलेंस चेक करने के लिए उसका यूज करते हो,तो वो तुम्हारा एटीएम कार्ड हैं.
मगर डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड का एक अपडेट वर्जन होता है.जिसके इस्तेमाल से आप बैलेंस चेक करना,एटीएम से पैसे निकाला ना ये सब तो काम कर ही सकते हो.मगर इसके साथ उसका यूज ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए भी कर सकते हो.
इतना ही नहीं डेबिट कार्ड के जरिए,तुम अपने कार्ड को POS (Point Of Sale) मशीन में स्वैप या टैब करके भी अपने पैसे का पेमेंट कर सकते हो.
तो इन शॉर्ट मेरे भाई अगर तुम्हारे पास जो कार्ड है,वो सिर्फ एटीएम मशीन से पैसे निकाल ने के काम आता है तो वो एटीएम कार्ड है.इसके अलावा अगर वो कार्ड दूसरे एडवांस फीचर तुम्हे प्रोवाइड करता है,तो उस कार्ड को डेबिट कार्ड बोला जायेगा.उम्मीद करता हु,अब आपकी सारी Confusion दूर हो गई होगी.
दोस्त एक जबरदस्त बात बोलूं,तो आज के जमाने में बैंक एटीएम कार्ड देती ही नहीं है.वो डायरेक्ट तुम्हे एटीएम कार्ड का एडवांस वर्सन डेबिट कार्ड ही देती है.तो इन शॉर्ट तुम बोल सकते हो एटीएम कार्ड आज कल बंद हो हो चुके है.
इसलिए याद होगा तो आर्टिकल के शुरू में ही मैने बोला था,डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह एटीएम कार्ड भी एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता था.इसलिए आज अगर बैंक में जाकर एटीएम के लिए एप्लीकेशन दोगे तो बैंक तुम्हे डेबिट कार्ड ही देने वाला है.तो हमेशा याद रखना डेबिट कार्ड एक एडवांस वर्जन है एटीएम कार्ड का.
वैसे तो डेबिट कार्ड क्या है ? इसके लिए भी मैने एक Separate ब्लॉग लिखा है.लेकिन अभी आगे जो भी आर्टिकल में आप बाते पढ़ोगे जैसे की एटीएम कार्ड कैसे चालू करें ?,उसके फायदे क्या है ? नुकसान क्या है ?और सारी बाते डेबिट कार्ड के लिए भी अप्लाई होने वाली है.
एटीएम कार्ड कैसे चालू करें ?
बैंक से एटीएम मिलने के बाद सबसे पहिले आपको उस एटीएम कार्ड का पिन जेनरेट करना होता है.तब जाकर तुम्हारा एटीएम कार्ड चालू हो जायेगा.तो क्या है वो प्रोसेस चलो समझ ते है.
नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें
- सबसे पहिले एटीएम मशीन के पास जाओ.और उस मशीन में अपना कार्ड डालो.
- एटीएम मशीन में पिन डालने के बाद,स्क्रीन पर आपको पिन जेनरेशन( Pin Generation) ये ऑप्शन दिखाई देगा.उसे क्लिक करे.
- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद,आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल देकर कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होता है.
- ये सारी इनफॉर्मेशन देने के बाद तुम्हरे रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आयेगा
- जैसे ही आप वहा OPT नंबर डाल देते हो,तो आपको वहा न्यू पिन क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाता है.
- तो वहा पर तुम्हे 4 डिजिट नंबर देने है,और याद रखे ये जो तुम 4 डिजिट नंबर दोगे वही तुम्हारा एटीएम का पिन नंबर होगा.
- अगले स्क्रीन में तुम्हे फिर से वही 4 डिजिट पिन नंबर डालना है.और Ok बटन प्रेस करना है.
- तो कुछ ही सेकंड में,आपको एटीएम मशीन के स्क्रीन के उपर एक मैसेज देखने को मिलेगा जिसे में ये बताया जाता है आपका पिन Successfull जेनरेट हो गया है.
(दोस्तो नॉर्मली एटीएम पिन जेनरेट करने की आसान और शॉर्ट प्रोसेस मैने यह पे आपको बता दिया है.लगभग हर एटीएम की पिन जनरेट की प्रोसेस ऐसी ही होती है.)
Tips
एटीएम कार्ड के साथ तुम लोगो को 4 डिजिट का पिन भी मिल जाता है.उस पिन नंबर को किसी के साथ शेयर मत करो.
अगर मान लो अपने एटीएम कार्ड के जरिए आपको लगे,कुछ गडबड हुई है,तो तुरंत पहिले बैंक में इसकी रिपोर्ट करे.
ATM Card कैसे यूज करे ?
एटीएम पिन जनरेट करने के बाद,ATM Card कैसे यूज करे ? चलो इसका भी एक शॉर्ट ओवरव्यू दे देता हु,
- सबसे पहिले एटीएम मशीन पर जाओ,आपके पास जो अपना एटीएम कार्ड होगा उसे उस मशीन में डालो.
- उसके बाद अपना 4 डिजिट पिन इंटर करे.
- पिन नंबर डालने के बाद आपके सामने Cash Withdrawal,Balance Enquiry ऐसी कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे.
- यहा तुम्हे पैसे निकलवाने है,तो कैश विड्रवाल पर क्लिक करोगे.अगर सिर्फ अकाउंट बैलेंस चेक करना होता तो Balance Enquiry पर क्लिक करते.
- यहां मैं मान कर चलता हु,तुम्हे कैश निकलवाना था इसलिए तुम ने कैश विड्रवाल पर क्लिक किया है.अब थोड़ी देर में मशीन से पैसे निकाल जायेंगे.
और आखिर में उस कैश और अपने एटीएम कार्ड को याद से ले लो.देखा कितना आसान था. एटीएम से निकलना.
ATM Card के फायदे :-
Easy Cash Withdrawal:
बस एक बार आपको सही प्रोसेस पता चल जाए, तो किसी भी एटीएम मशीन से आप बड़ी आसानी पैसे को निकाल सकते हो.मगर याद रखना उसके लिए ATM/Debit card होना चाहिए आपके पास,तभी वो पैसे निकलने वाले है.
24×7 Availability :-
दोस्तो एटीएम मशीन 24×7 दिन चालू होती है.आप चाहे दिन के टाइम या रात के टाइम कभी भी अगर आपको अर्जेंट कैश की जरूरत पड़े तो एटीएम से कैश निकल सकते हो.
(दोस्तो अभी ये प्वाइंट निकाला इस लिए एक बताता हु,ये बात तो सही है की,एटीएम मशीन 24×7 दिन चालू रहती है.मगर वहा से पैसे आपको तभी मिलेंगे जब उस मशीन में पैसे होंगे.क्युकी एक किस्सा बताता हु,मेरे गांव में भी एक एटीएम मशीन है,वो भी 24×7 डे चालू रहता है.मगर मैं जब भी वहा से कभी पैसे निकालने के लिए जाता हू,तो उस मशीन में पैसे ही नही होते😂.इसलिए तुम लोग भी याद रखो एटीएम मशीन से पैसे तभी मिलेंगे जब खुद मशीन के पास पैसे होंग.)
कैशलेस इकोनॉमी का हिस्सा:-
भाईयो एटीएम कार्ड के जरिए कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जाता है.जिस से कैश संभालने की दिक्कत से तुम लोगो को छुटकारा मिल जाता है.और कंट्री के डिजिटल इकोनॉमी को तुम सपोर्ट कर पाते हो.
Trackable:-
एक बात बताओ जब तुम्हे अर्जेंट पैसे की जरूरत होगी (In Cash) तभी आप एटीएम मशीन से पैसे निकलोगे.मगर कभी कभी हमे याद नहीं आता आप ने किस रीजन से और कब एटीएम मशीन से पैसे निकाले थे.
लेकिन डराने की बात नही,तुम्हारे हर एक ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड बैंक के पास होता है.जिस से तुम अपनी स्पेंडिंग को आसानी से ट्रैक कर सकते हो.अब एक बार तुम्हें अपने स्पेंडिंग रिकॉर्ड पता चल जाए,तो तुम्हे आसानी याद आयेगा की,ये पैसे कब, क्यों,और किस लिए निकले गए है.
ATM के नुकसान :-
एटीएम कार्ड खो जाने का डर.
एटीएम कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान यही है की अगर ये कही खो जाता है,तो तुम्हे बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.अगर तुम्हारे बैंक अकाउंट में बहुत माला है,और तुम्हारा एटीएम कार्ड खो जाता है,तो याद से तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक करवा दो.वरना तुम्हे बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Transaction Fee –
ये प्वाइंट थोड़ा बड़ा हो सकता है,क्युकी मुझे काफी सारे चीज इस में तुम लोगो को बतानी है.तो दोस्तो एटीएम मशीन में ट्रांजेक्शन फि काफी ज्यादा होती है.और 2024 में तो ये और ज्यादा हो गई है.इन शॉर्ट में बोलूं तो ट्रांजेक्शन फि एक तरह का सरदर्द है.और मैं ऐसा क्यों बोल रहा हु,चलिए बताता हु,
देखो उपर मैने तो तुम्हे बता दिया ATM से तुम जरूरत पड़ने पर पैसा निकल सकते हो.लेकिन उसकी एक लिमिट है तुम एक महीने में सिर्फ 5 बार ही फ्री में पैसे निकाल सकते हो.जैसे ही उस पार्टिकुलर महीने में 6th Transaction करोगे तुम से चार्ज लिया जाता है.
इस से कोई फर्क नहीं पड़ता,तुम अपने बैंक का एटीएम मशीन यूज कर रहे हो,या किसी दूसरे बैंक का.अगर एक बार फ्री लिमिट क्रॉस हो गई तो चार्ज तो देना पड़ेगा.और 2024 के हिसाब से ये ट्रांजैक्शन चार्ज 21 रुपए है.
अब यहां जिस बैंक के तुम कस्टमर हो,वो बैंक खुद तुम्हे फ्री लिमिट होने के बाद चार्ज लगती है,तो दूसरे Banks से तुम क्या उम्मीद रखोगे.
इसलिए अगर तुम दूसरे किसी एटीएम मशीन से पैसे निकलवाते हो,दूसरे एटीएम मशीन से मेरा मतलब है कि,अगर तुम्हारे पास बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड है और तुम एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने जाते हो,तो वहा भी तुम्हे 5 ट्रांजेक्शन फ्री में दिए जाते है.लेकिन जैसे ही तुम उस महीने में ATM से 6th Transaction करोगे.तो वहा भी तुम्हे Rs 21 ट्रांजेक्शन फि देनी होगी.
एक बात याद रखना ये 5 फ्री ट्रांजेक्शन का बेनिफिट तभी मिलेगा जब तुम ने नॉन मेट्रो सिटी से ट्रांजेक्शन किया हो.अगर मेट्रो सिटी से करोगे तो इसकी लिमिट सिर्फ 3 फ्री ट्रांजेक्शन है.
इतनी सारी बाते मैने तुम्हे ट्रांजेक्शन फि के बारे में बताई है,तो जरूर पहिली बार पढ़ने के बाद तुम्हारा दिमाग हिल गया होगा.कोई बात नही एक बार फिर से इस प्वाइंट को पढ़ो और समझो.
शॉर्ट ओवरव्यू.
- Same Bank का एटीएम हुआ – तो 1 महीने में तुम्हे 5 फ्री ट्रांजेक्शन मिलने वाले है.उसके बाद ₹21 पर ट्रांजेक्शन चार्ज.
- दूसरे बैंक के एटीएम से – यहां पर दो सिचवेशन है,अगर मेट्रो सिटी है तो 3 फ्री ट्रांजेक्शन और नॉन मेट्रो सिटी है तो 5 फ्री ट्रांजेक्शन मिलने वाले है.उसके बाद ₹21 पर ट्रांजेक्शन चार्ज लागू होगा.
Excessive Spending:
Excessive Spending की आदत तुम्हे लग सकती.और हर बार एटीएम मशीन से पैसे निकाले से ट्रांजेक्शन फि का नुकसान भी तुम्हे उठाना पड़ सकता है.
फ्रॉड का खतरा.-
अगर गलती से एटीएम पिन तुम ने किसी के साथ शेयर कर दिया और वो बंदा शातिर निकला निकाला तो तू गया बेटे.इसलिए अपना पिन नंबर किसी के साथ शेयर ना करे.
Conclusion:
ATM Card आज के डिजिटल जेनरेशन में एक जरूरी टूल बन गया है.हा मैं मानता हु UPI और इंटरनेट बैंकिंग के चलते आज कल इसका यूज थोड़ा कम देखने को मिला है.मगर एटीएम कार्ड से आपकी काफी प्रोब्लम और टाइम बचाता है,ये बात तो सही है.
जिसे इग्नोर नही किया जा सकता.और हमारे भारत के गांव में जहां लोगो को UPI और Internet Banking का इतना idea नही है.वो बिचारे तो अभी अभी एटीएम चलाने सीखे है,उनके लिए तो ये कार्ड किसी वरदान से कम नहीं है.
और मुझे ये भी यकीन है आज का आर्टिकल पढ़ने के बाद एटीएम और डेबिट कार्ड के बीच की कन्फ्यूजन भी तुम लोगो के दिमाग से क्लियर हो गई होगी.दोस्त ATM/डेबिट कार्ड क्या होता है ? कैसे चला करे ? उसके बारे में तो तुम लोगो ने अच्छे से समझ लिया होगा.लेकिन अगर ये एटीएम कार्ड तुम्हारा कही खो जाए तो,क्या करोगे ? उसके बारे में बात करेंगे अगले आर्टिकल में.[Read More]
At The End
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.