2025 में जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है ?-आज जान ही लो.

Article Nameजीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है ?
Writer Vaibhav Raajguru
Motive एक्चुअल में जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है ? इसको बताना.

रमेश एक छोटा सा बिजनेसमैन है जो अपनी नई दुकान के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है.मगर वो कंफ्यूजन में है जीएसटी नंबर को लेकर जैसे की जीएसटी नंबर लेने में कितना टाइम लगता है ?,जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है ? उसकी प्रोसेस कैसे है ? वैगेरा वैगेरा…

दोस्तो अगर तुम लोग भी जीएसटी नंबर को लेकर रमेश की तरह कंफ्यूजन में हो,तो आज से ही उस कन्फ्यूजन को गोली मार दो.क्युकी आज तुम्हारा भाई इस आर्टिकल में जीएसटी नंबर से रिलेटेड सारे तुम्हारे डाउट को क्लियर करने वाला है.तो चलिए शुरू करते है.

जीएसटी नंबर क्या है ? और क्यों जरूरी है ?

How many days does it take to get GST number?

जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है ? ये समझ ने से पहिले जीएसटी नंबर क्या है ? और इसकी जरूरत आखरी क्यों पड़ती है ? ये तो समझ लो पहिले.

तो दोस्तो जीएसटी नंबर एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर ( Unique Identification Number) होता है.जिस में 15 अल्फान्यूमैरिक (Alphanumeric) अंक होते है ? अब शायद कुछ बच्चो को alphanumeric का मतलब अगर पता नही होगा तो उन्हे पता दू,alphanumeric मतलब एक ऐसा स्ट्रक्चर जिस में नंबर और लेटर का Mixed Combination होता है.इसका बेस्ट उदाहरण है आपका पैन कार्ड नंबर.

जीएसटी नंबर का स्ट्रक्चर

जीएसटी का अल्फान्यूमैरिक नंबर स्ट्रक्चर की एक खासियत है.और हर एक अंक कुछ ना कुछ बोलता है? अब वो क्या बोलता है चलिए समझ ते है.

  • पहिले 2 अंक स्टेट का कोड नंबर होता है.
  • उसके अगले 10 अंक जिस पर्सन का ये GST नंबर है,उसका पैन नंबर होता है.
  • उसके अलावा 13 वा अंक ये बताता है कि एक ही Pan पर एक ही स्टेट में कितने जीएसटी नंबर है,1,2,3.
  • 14 अंक By Default ‘Z’ नेम से शो किया जाता है.
  • आखरी और 15 वा अंक को चेक डिजिट बोला जाता है,ये न्यूमेरिक या अल्फाबेटिक दोनो में से कुछ भी हो सकता है.

जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है ?

इतना सब कुछ समझ ने के बाद,अब आते है आज के तुम्हारे मेन सवाल के उपर की आखिर जीएसटी नंबर लेने में कितना टाइम लगता है ?.तो दोस्तो इसके टाइम का कोई फिक्स्ड क्राइटेरिया नही है.

एक नॉर्मल टाइमलाइन बताऊं तो ये प्रोसेस 5 से 7 दिन के अंदर complete हो जाता है.और वो भी तभी हो जाता है जब तुम्हारे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स सही हो.

अगर डॉक्यूमेंट में कुछ गलती या फिर वहा कुछ Clarification की जरूरत पड़ती है,तो ये प्रोसेस और 10-15 दिन के लिए आगे बढ़ जाता है.

इसलिए मैं यानी तुम्हारा भाई,तुम्हे एक ही प्रो टिप दूंगा की जीएसटी नंबर के लिए अप्लाई करने से पहिले अपने सभी डॉक्यूमेंट और जरूरी डिटेल को एक बार अच्छे से वेरिफाई जरूर कर ले.तो क्या है ना इस से तुम्हारा प्रोसेस फास्ट होने के ज्यादा Chance है.

जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Step By Step).

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइल करने के लिए सबसे पहिले तो आपको जीएसटी पोर्टल पर जा कर अपना अकाउंट बनाना होता है.और एप्लीकेशन सबमिट करना होता है.
  • एप्लीकेशन सबमिट करते टाइम आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है जैसे की, पैन कार्ड, बिजनेस एड्रेस प्रूफ,बैंक डिटेल,और भी छोटे मोटे एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट जैसे कि Identity Proof की जरूरत पड़ जाती है.
  • मान लेते है एप्लीकेशन सबमिट करते टाइम आप ने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट सही से दिए तो, उन डॉक्यूमेंट को डिपार्टमेंट की तरफ से चेक किया जाता है.और उन्हें सब कुछ सही लगा तो आपको अप्रूवल दे दिया जाता है.
  • और End में आपको जीएसटी नंबर (GSTIN) अलॉट किया जाता है.

मिस्टेक:-

वैसे तो देखा जाए तो जीएसटी नंबर अलॉट होनी की प्रोसेस काफी आसान है,और ये जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है ? इसका भी सही जवाब मैने आपको बता दिया.लेकिन फिर भी लोग यहां कुछ कॉमन मिस्टेक करते है जैसे की,

  • इनकंप्लीट डॉक्यूमेंट सबमिट करना.
  • एक गलत कैटेगरी को चूस करना (जैसे की,रेगुलर स्कीम Vs कंपोजिशन स्कीम)
  • या फिर बैंक अकाउंट के डिटेल का मिसमैच होना etc,etc..

और भी कई सारे मिस्टेक होती है,मगर ये जो उपर मैंने आपको 3-4 मिस्टेक बताई है,वो काफी ज्यादा बार लोग तुम्हे करते हुए दिखाई देंगे.इलसिए एक प्रो टिप दू तो,एक भरोसेमंद टैक्स कंसल्टेंट की हेल्प जरूर ले.अगर एप्लीकेशन को समझ ने में थोड़ी में प्रॉबलम आ रही है,तो वो टैक्स कंसल्टेंट आपकी अच्छे से हेल्प कर पाएगा.

रमेश की कहानी

अब उपर इतनी सारी बातों को समझ ने के बाद वापस आते है हमारे हीरो रमेश के पास.उसकी कहानी को भी पूरी करते है,तो हमारे हीरो के पास पहिले से ही सारे डॉक्यूमेंट रेडी थे.तो उस ने तुरंत जीएसटी पोर्टल पर नंबर के लिए अप्लाई कर दिया.

और जैसे की मैने कहा उसके सारे डॉक्यूमेंट और दी गई डिटेल सही थी,तो उसको तुरंत 7 दिनों में ही अपना जीएसटी नंबर (GSTIN) मिल गया. अब रमेश भी बिना किसी प्रोब्लम के अपने ग्राहक को जीएसटी इनवॉइस दे सकता है.और आगे चल कर अपने बिजनेस को Expand भी करवा सकता है.

At The End

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (जीएसटी नंबर कितने दिन में मिल जाता है ?)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

[Disclaimer :- दोस्तो टैक्सेशन में हमारी सरकार हर बार कुछ ना कुछ Amendments और नए-नए नोटिफिकेशन और Circulation निकालती रहती है.जिससे टैक्सेशन में कभी कभी कुछ प्वाइंट में बदलाव हो सकता है.यहां मेरा मोटिव बस उस टॉपिक के कांसेप्ट को अच्छे से समझना और बताना होता है.हो सकता है भविष्य में इस में कुछ बदल हो ?,इसलिए एक बार इंटरनेट के उपर डबल कन्फर्म जरूर करे.]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *