सेबी की स्थापना और मुख्यालय-5 जरूरी बातें जो आपको जाननी चाहिए

नमस्कार दोस्तो ! आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे SEBI (Securities & Exchange Board Of India) के बारे में.और जानेंगे सेबी क्या है ? सेबी की स्थापना और मुख्यालय कहा पर है ?और ये सेबी के पास कोन कोन सी पावर है ? तो चलिए शुरू करते है.

…………………………………………………..

जिस तरह भारत के सभी बैंक में किसी तरह की कोई चोरी या Fraud ना हो इसलिए RBI इन Banks के उपर अपनी नजर रखता है.उसी तरह SEBI जो है वो एक तरह का Organisation है,जो शेयर मार्केट के उपर पर अपनी नजरें गड़ाए रखता है,ताकि Share Market में किसी भी तरह की कोई चोरी,घोटाला या Fraud ना हो.

और आसान करके बताऊं तो Share Market में कोइ भी बड़ा इन्वेस्टर,ब्रोकर या कोई और बंदा किसी तरह की कोई हेरा- फेरी ना कर पाए इसलिए उनके उपर नजर रखने के लिए सेबी होता है.

इसका बेस्ट उदाहरण है अभी कुछ साल पहिले एक न्यूज एंकर थे,बहुत बड़े चैनल पर.जैसे ही सेबी को इनके scam के बारे में पता लगा सेबी ने strictly इनके उपर action लिया.

Investor और Trader के पैसों की सुरक्षा करना यही सेबी का Primary focus होता है.क्युकी Investor और Trader बहुत ही उम्मीद रख कर शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है.अगर उनके पैसों की रक्षा नहीं हो पाई तो उनके पैसे डूब सकते है और उन्हे बहुत बड़ा loss हो सकता है.

सेबी की स्थापना और मुख्यालय.

Establishment and Headquarters of SEBI In Hindi

सेबी का हेडक्वार्टर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में है,और इनके कुछ ऑफिस चेन्नई,दिल्ली,कोलकाता, अहमदाबाद जैसे शहरों में भी है.

सेबी की स्थापना 30 April 1988 को की गई,लेकिन उस केे 4 साल बाद 30 January 1992 में सेबी को पूरे पावर और अधिकार दिए गए.

सेबी का कार्य क्या है ?

Investor और Trader के पैसों को सुरक्षा देने के अलावा सेबी और भी कई सारे काम करता है जैसे ,

  1. कैपिटल मार्केट को बढ़ावा देना .
  2. शेयर मार्केट को सही से चलाना.
  3. इनसाइडर ट्रेडिंग को रोखना.
  4. Mutual funds के नए-नए प्लान और स्कीम को रजिस्टर और रेगुलेट करना.
  5. Stock exchange को सही से चलने के लिए रूल्स बनना और उन्हें रेगुलेट करना.
  6. अगर शेयर मार्केट में किसी तरह की कोई चोरी या धोखाधड़ी होती है, तो सेबी उन पर डायरेक्ट एक्शन ले सकता है etc

Main Point :-

दोस्तों एक बात याद रखे,सेबी का रोल इंडियन Financial Market मे एक Backbone की तरह काम करता है.ये ना सिर्फ हमारे स्टॉक मार्केट को Regulate करता है,बल्कि इनवेस्टर्स के इंटरेस्ट को प्रोटेक्ट करने का काम भी करता है.जिस से मार्केट में एक ट्रस्ट बनाए रेहता है.

अगर सेबी नही होता तो मार्केट में स्कैम और अनफेयर प्रैक्टिस काफी ज्यादा होती.जिसका कोई तोड़ नहीं हो सकता था.

नोट:-अब ये मत बोल देना ही,आज के टाइम SEBI है तो भी मार्केट में स्कैम तो होते ही रहते है. जी बात तो आपकी बराबर है.मगर ये आंकड़ा काफी कम है.सेबी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है मार्केट में एक फेयर गेम चले.और कुछ गलत हो तो उसके उपर तुरंत एक्शन लिया जाए,ताकि दूसरे को टाइम पर सबक मिले.

At the End

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सेबी की स्थापना और मुख्यालय) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *