Article Name | सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान |
Writer | Vaibhav |
Motive | सुकन्या समृद्धि योजना के दूसरे पेहलु के बारे में जानकारी देना,जिसके बारे में काफी कम लोग बात करते है. |
जय हिंद दोस्तो ! नमस्कार पिछले आर्टिकल में मैने आपको पीपीएफ स्कीम क्या है ? और वो स्कीम आपको कैसे लखपति या करोड़पति बना सकती है उसके बारे में चर्चा की थी.मगर आज के आर्टिकल में हम एक काफी जबरदस्त टॉपिक के बारे में बात करने वाले है.और उस टॉपिक का नाम है,सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान.
आज तक इस योजना के आप ने सिर्फ लोगो से या इंटरनेट पर सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ही सुने होंगे. लेकिन दोस्तो मेरा यकीन मानो जीतने इसके जबरदस्त फायदे है.उतने ही जबरदस्त इस योजना के नुकसान भी है.
इसलिए मैने सोचा क्यों ना आज आपको एक एक करके इस सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान के बारे में भी बताया जाए.ताकि आप भी इस स्कीम (योजना)में पैसा इन्वेस्ट करने से पहिले सावधान रहे.
और इन सारे नुकसान को समझने के बाद ही आप ये फैसला ले सके की इस स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करने है या नहीं.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.
Table of Contents
disadvantages of sukanya samriddhi yojana in hindi (सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान.)
- काफी लंबे टाइम तक आपका पैसा लॉक रेहता है.
- पाच साल तक,अकाउंट बंद नहीं हो सकता.
- ₹1.50,000 रुपए से ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही.
- पेनल्टी
- 10 साल की उपर वाली लड़कियों के लिए नही है ये स्कीम.
- सिर्फ 2 लड़कियों को मिलेगा फायदा.
- अकाउंट को Expand नही कर सकते .
- कुछ बेहतर ऑप्शन भी है.
- सिर्फ बेटियो के काम की है ये स्कीम.
तो ये कुछ सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान हैं. आओ इन नुकसान को एक एक करके डिटेल में अच्छे से समझ लेते है.
काफी लंबे टाइम तक लॉक रेहता है,आपका पैसा.
दोस्तो,सुकन्या समृद्धि योजना का लॉक इन पिरियड काफी लंबा है.आप कुछ लोगो के दिमाग में ये सवाल आ जायेगा की,लॉक इन पिरियड तो पीपीएफ स्कीम का भी काफी लंबा है.
लेकिन यहां ऐसा नहीं है.पीपीएफ स्कीम में जो लॉक इन पिरियड होता है,वो 15 साल का ही होता है.और 15 साल भी एक काफी लंबा वक्त है.मगर सुकन्या समृद्धि योजना का लॉक इन पिरियड पूरे 21 साल तक होता है.
मतलब आप ही सोच कर देखो,कहा 15 साल और कहा 21 साल.वैसे पैसे तो आपको इस स्कीम में सिर्फ 15 सालो तक ही निवेश करने होते है,मगर इसकी मैच्योरिटी टाइम जो है वो पूरे 21 साल का ही है.
मतलब आसान भाषा में बताऊं,तो यहां आपको पैसे सिर्फ 15 सालो तक ही निवेश करने होते है.उसके 5 साल तक कोई इन्वेस्टमेंट यहां नही करनी होती है.और छटे (6) साल को आपको ये पैसे मिल जाते है.
तो अगर आप इतना लंबा टाइम निकल सकते हो,तो ही इस स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करना.वरना आपको यहां बहुत बड़ा घटा हो सकता है.
(नोट:-माना की दोस्तो इसका लॉक इन पीरियड काफी लंबा है,मगर कुछ स्पेशल केस जैसे की एजुकेशन और शादी के केस में आप जरूरत पड़ने पर पैसा निकल सकते हो.लेकिन उसकी भी कुछ शर्त होती है जैसे की,अगर बेटी पढ़ाई के लिए इस स्कीम से पैसा निकल रहे हो तो 50% अमाउंट ही आप निकल सकते हो.और शादी के लिए पैसे निकाल रहे हो,तो शादी के तिथि से ज्यादा से ज्यादा एक महीने पहिले ही पैसा निकाल पाओगे.)
पाच साल तक,अकाउंट बंद नहीं हो सकता.
दोस्तो उपर के प्वाइंट में मैंने पहिले ही आपको बता दिया था की,इसका लॉक इन पिरियड काफी लंबा होता है.फिर भी अगर आप ने डेरिंग करके इस स्कीम में पैसे निवेश करने के बारे में सोचा है,तो याद रखे ये अकाउंट 5 साल के पेहले बंद नहीं हो सकता.
डेढ़ लाख (₹1.5) रुपए से ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही.
दोस्तो इस स्कीम में आप ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए ही सालाना इन्वेस्ट कर सकते हो.अगर आपको ज्यादा पैसे इस स्कीम में इन्वेस्ट करने हैं,तो माफ कीजिए ये स्कीम आपके लिये नही है.आप अपना पैसे म्यूचुअल फंड,स्टॉक मार्केट या FD में निवेश कर सकते हो.
पेनल्टी
कोई भी स्कीम में पैसे निवेश करने से पहिले,आपका उसमे कुछ मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है.ठीक उसी तरह इस स्कीम में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का एक क्राइटेरिया है.
दोस्तो सुकन्या समृद्धि योजना में आपको में मिनिमम सालाना ₹250 निवेश करने ही पड़ते है.ऐसा ना करने पर आपको ₹50 रुपए की पेनल्टी भी पे करनी पड़ती है.
जीतने सालो तक आप उस मिनिमम बैलेंस के क्राइटेरिया को पूरा नहीं करोगे,उतने साल तक आपको 50 रुपए के मल्टीपल में पेनल्टी जमा करवानी पड़ती है.
मतलब की अगर आपने 2 साल तक मिनिमम बैलेंस मेंटेन नही किया,तो ₹50+₹50 =₹100 रुपए की पेनल्टी जमा करवानी पड़ती है.
10 साल की उपर वाली लड़कियों के लिए नही है ये स्कीम.
दोस्तो अगर मान ले,आपको इसके लॉक इन पिरियड से आपको कोई प्रोब्लम नही है.मिनिमम बैलेंस क्रेटेरिया भी आप मेंटेन कर सकते हो.और आपके पास पूरा 21 साल का टाइम भी है.
फिर भी कुछ लोग इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट ही नही कर पाते.क्युकी इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपकी बेटी की उमर 10 साल से छोटी होनी चाहिए.अगर आपकी बेटी 10 साल से बड़ी है,तो ये योजना आपके लिए नही है.इतना याद रखे.
सिर्फ 2 लड़कियों को मिलेगा फायदा.
दोस्तो आज के टाइम लोक बच्चे दो ही अच्छे ये नियम फॉलो कर रहे है.मगर फिर भी मान लो,अगर किसी के घर में 3 लड़किया है.और उनके माता पिता इन तीनो लड़कियों को इस स्कीम का बेनिफिट देना चाहते है,तो ये नही हो सकता.क्युकी इस स्कीम के तहत आपको सिर्फ 2 लड़कियों का ही बेनिफिट मिल सकता है.
अकाउंट को Expand नही कर सकते .
दोस्तो इस स्कीम में,मैच्योरिटी के 21 साल पूरे होने के बाद आपको पैसा निकाला कर अकाउंट बंद करवाना ही पड़ता है. उस सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट को आप Expand नही कर सकते.
बल्कि गवर्मेंट के कुछ ऐसे स्कीम है,जिस में लॉक इन पिरियड पूरा होने के बाद भी अकाउंट को Expand किया जाता है.लेकिन ये सुविधा सुकन्या समृद्धि योजना में नही मिलती.
कुछ बेहतर ऑप्शन भी है.
दोस्तो सुकन्या समृद्धि योजना के काफी सारे नुकसान को समझ ने के बाद आपको पता चल गया होगा,इस में कितनी सारी रिस्ट्रिक्शन है.इसलिए अगर आप अपना पैसा इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के बदले दूसरे किसी स्कीम में निवेश करोगे तो वहा शायद और बेहतर ऑफर और रिटर्न मिलेगा.
सिर्फ बेटियो के लिए है ये स्कीम
ये स्कीम सिर्फ सिर्फ बिटोयो के लिए है,लड़को के लिए नही है.इसलिए जिसकी पास बेटी है,वही इस स्कीम का आनंद/बेनिफिट ले सकता है.
Also Read :-
- क्रेडिट कार्ड क्या है ? और ऐसी क्या खास बात इस कार्ड में होती है ?
- डेबिट कार्ड कैसे अलग है बाकी कार्ड के मुकाबले ?
At The End.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.