Article Name. | डेबिट कार्ड क्या होता है? |
Writer. | वैभव राजगुरू. |
Motive. | डेबिट कार्ड के बारे में डिटेल सारी बातों को समझाना. |
जय हिंद ! दोस्तो आज के टाइम में डेबिट कार्ड किसी भी बैंक से मिलने वाला वो प्लास्टिक कार्ड है जिसके जरिए आप अपना कीमती टाइम बचा लेते हो.अब ये जादू कैसे होता है,इस के लिए आपको डेबिट कार्ड क्या होता है? ये समझ ना होगा.तो चलिए आज इसी बात को अच्छे से समझ ते है.
Table of Contents
डेबिट कार्ड क्या होता है ?(What Is Debit Card In Hindi)
डेबिट कार्ड किसी भी बैंक से मिलने वाला वो प्लास्टिक कार्ड है जिसके जरिए आप अपना कीमती टाइम बचा लेते हो.ऐसा में इसलिए बोल रहा हू क्युकी बैंक में पैसे डिपॉजिट करते टाइम या विड्रॉ करते टाइम बहुत बड़ी और लंबी लाइन होती है.लेकिन अगर आपके पास आज के टाइम डेबिट कार्ड है,तो उस लंबी लाइन से आपको छुटकारा मिल जाता है.
जिसके चलते आपका कीमती टाइम भी बच जाता है.अब कुछ लोग सोचेंगे की ATM के बाहर भी तो लाइन होती है,डेबिट कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए.तो उन्हें में बता देना चाहता हु,आप एक बार बैंक की लाइन और एटीएम की लाइन को कंपेयर करे बहुत फर्क दिखाई देगा.
और वैसे भी 2019 कोविड के बाद से अब हर जगह डिजिटल पेमेंट Accepte होने लगे है.इसके चलते आज के टाइम ATM के बाहर भी ज्यादा लाइन नही देखने को मिलती.
डेबिट कार्ड कैसे काम करता है?
बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड इश्यू होने के बाद इसका इस्तेमाल एटीएम मशीन से पैसा निकलवाने के लिए और ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ही ज्यादातर यूज किया जाता है.
ये कार्ड डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है.इसलिए जब कोई अपने कार्ड से किसी भी तरह का कोई पेमेंट करता है.तो उसका रिजल्ट तुरंत आपके बैंक अकाउंट में देखने को मिलता है.
For Example: मान लो आपको अर्जेंटली पैसे निकलवाने थे,इसलिए आप अपने किसी नजदीक के एटीएम मशीन में गए पैसे निकलवाने के लिए.आप ने एटीएम मशीन से जैसे ही पैसे निकाले तुरंत आपके मोबाइल पर SMS आता है.
“इतने,इतने पैसे आपने अपने बैंक अकाउंट से निकल गए है”.तो इसी सिस्टम को डायरेक्ट कनेक्शन बोलते है.जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होता है.
(दोस्तो अगर तुम्हे भी डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड को लेकर Confusion है,तो तुम्हे एक बात बता दू दोनो एक ही कार्ड है.बस इनके नाम की पहचान अलग है.अब ये ऐसा क्यों है इसके लिए तो तुम्हे हमारा एटीएम कार्ड क्या है ? ये वहा आर्टिकल पढ़ना होगा.तो तुम्हे तुम्हारा जवाब मिल जाएगा.)
Types Of Debit Card:
दोस्तो ये डेबिट कार्ड क्या होता है ? उम्मीद करता हु आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा.अब एक और स्टेप थोड़ा आगे जाते है.और समझ ते है ये डेबिट कार्ड के कितने तरह के होते है ? इस में भी कई सारे टाइप है.
Rupay Debit Card :
ये Debit Card सिर्फ और सिर्फ हमारे भारत में ही चलता है.भारत के किसी भी जगह पर आप बिंदास इस कार्ड को यूज कर सकते है.लेकिन याद रखे Rupay Debit Card का इस्तेमाल आप विदेश में नहीं कर सकते.आपको इस कार्ड में ये सुविधा नहीं मिलने वाली.
Virtual Debit Card :
इसके नाम से ही कुछ लोगों को आईडिया लग गया होगा. लेकिन जिन्हें नहीं पता उन्हें में बता देना चाहता हूं कि, वर्चुअल डेबिट कार्ड कोई प्लास्टिक कार्ड नहीं होता यह अपने नाम की तरह ही वर्चुअल होता है.
मगर इसकी सर्विस लेने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग सर्विस होना बहुत जरूरी है तभी आप इस वर्चुअल डेबिट कार्ड फैसिलिटी का फायदा ले पाओगे.
Master Debit Card :-
यह बिल्कुल Rupay Debit Card की तरह होता है. लेकिन मास्टर डेबिट कार्ड में आपको एक एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलता है. और वो एक्स्ट्रा बेनिफिट यह है कि आप इस कार्ड को Foreign Countries में भी यूज कर सकते हो.
Visa Debit Card :
दोस्तों बस इसका नाम ही अलग है जो काम Master Debit Card करता है,वही सारा रिजल्ट आपको Visa Debit Card में भी देखने को मिलता है.
Paytm Debit Card :
दोस्तो कुछ दिनों पहले ये पेटीएम डेबिट कार्ड भी काफी पॉपुलर हो गया था.इस कार्ड को पेटीएम कंपनी द्वारा बनाया गया था ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए.
Contactless Debt Card :
नॉर्मली डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए पिन डालने की जरूरत पड़ती है. लेकिन दोस्तो Contactless Debt Card में आप बिना पिन डाले या मशीन में स्वाइप करे आप अपना पेमेंट बड़ी आसानी कर सकते हो.
इसे बस आपको POS मशीन के पास लेकर जाना होता है.बाकी काम सब अपने आप हो जाता है.आसान भाषा में बोलू तो पेमेंट बड़ी आसानी से बिना पिन डाले हो जाती है.जो दिखाने में भी काफी कुल लगता है.
डेबिट कार्ड के फायदे.(Advantage Of Debit Card)
Secured :
डेबिट कार्ड के यूज से आपको ज्यादा कैश घर से Carry करने की जरूरत नहीं पड़ती.इसलिए आपको डेबिट कार्ड एक तरह से सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है.
हर जगह Accept किया जाता है :
डेबिट कार्ड को हर जगह Accept किया जाता है.छोटे छोटे ग्रोसरी दुकान से लेकर बड़े बड़े मॉल तक हर जगह डेबिट कार्ड Accept किया जाता है.जिस से Mode Of Tranzaction काफी आसान हो जाता है.
कर्ज से बजाता है :
दोस्तो बैंक की तरफ से आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इन दोनो प्लास्टिक कार्ड की सुविधा दी जाती है.और दोनो कार्ड के अपने अपने फायदे है.
लेकिन सच बताऊं तो क्रेडिट कार्ड का अच्छा यूज कम और कर्जबाजारी लोग ज्यादा हो जाते है.मगर डेबिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर ऐसा कोई लोन का टेंशन नहीं होता.
डेबिट कार्ड खर्चों को कंट्रोल में रखता है:
दोस्तो डेबिट कार्ड के आपके पास होने से आप उतना ही पैसा खर्च कर पाते हो,जीतने आपके अकाउंट में बैलेंस हो.क्रेडिट कार्ड के तरह बेफिजूल खर्चे करने की आदत से आप बच जाते हो.इसलिए आपका खर्चा भी कंट्रोल में रहता है.
Easy To Apply:
बैंक में आज कल डेबिट कार्ड तो आपको उनके बैंक कीट में ही मिल जाता है.बैंक कीट मतलब जैसे ही आप किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करते हो,तो तुरंत बैंक की तरफ से वेलकम बैंक कीट दिया जाता है.जिस में जरूरी चीज जैसे की चेक बुक,ATM Card, पासबुक और भी कई सारे बैंक से रिलेटेड चीज़े आपको दी जाती है.
लेकिन अगर आपको कीट में डेबिट कार्ड नहीं मिलता,तो आप अपने बैंक में जाकर अप्लाई करो. बैंक में अप्लाई करने का तरीका भी काफी आसान होता है.जिसके चलते आपको तुरंत और आसानी से डेबिट कार्ड मिल जाता है.
डेबिट कार्ड के नुकसान| Disadvantage Of Debit Card.
कार्ड खो जाने का डर
दोस्तो उपर आर्टिकल में ही मैंने आपको बता दिया था की डेबिट कार्ड डायरेक्टली आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है.
जिसके चलते अगर ये कार्ड कही खो जाता है,और किसी गलत आदमी के हात में पढ़ जाता है,तो इसका Misuse भी हो सकता है.
ऑनलाइन फ्रॉड
डेबिट कार्ड का यूज सिर्फ ATM मशीन में ही नही होता.बल्कि ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी होता है.लेकिन दोस्तो एक बात याद रखो आज कल ऑनलाइन फ्रॉड काफी हो रहे है.इसलिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल थोड़ा सोच समझ कर कीजिए.इन ऑनलाइन फ्रॉड से बच कर रहे.
कोई भी रिवार्ड प्वाइंट नही मिलते.
दोस्तो आज के टाइम पर क्रेडिट कार्ड यूज करने पर आपको कुछ न कुछ रिवार्ड प्वाइंट दिए जाते है.मगर डेबिट कार्ड के यूज पर कोई रिवार्ड प्वाइंट या कोई दूसरा फायदा नही मिलता.
Mind Map
At The End.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (डेबिट कार्ड क्या होता है?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
जय हिंद,जय भारत