Article Name | करंट अकाउंट के नुकसान |
Writer | Vaibhav |
Motive | करंट अकाउंट के नुकसान के बारे में बताना. |
नमस्कार दोस्तो ! पिछले आर्टिकल में हम ने आपके साथ क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ? उसके बारे में बात की थी.मगर आज मैं आपके साथ करंट अकाउंट के नुकसान के बारे में बात करूंगा.
दरअसल बात ये है की,मेरा एक खास दोस्त है,जो कुछ दिनों पेहले मेरे पास करंट अकाउंट की जानकारी लेने के लिए आया था.अब करंट अकाउंट क्या होता है ? और उसके फायदे क्या होते है ? उसके नुकसान क्या होते है ? इन सब के बारे में एक एक करके हर एक प्वाइंट मैंने उसे Explain किया.
तो सोचा क्यों ना इसके उपर एक आर्टिकल भी लिखा जाए.इसलिए आज हम “करंट अकाउंट के नुकसान” के बारे में बात करने वाले है.और करंट अकाउंट क्या होता है ? और उसके फायदे क्या है ? वो हम अगले ब्लॉग में पढ़ेंगे.
करंट अकाउंट के नुकसान (Disadvantage Of Current Account In Hindi)
वैसे तो दोस्तो आप ने अक्सर लोगो से करंट अकाउंट के फायदों के बारे में ही सुना होगा.मगर आज मै आपको करंट अकाउंट के नुकसान के बारे में बताऊंगा जिसके बारे में बहुत ही कम लोग बात करते है.
दोस्तो अगर कोई वस्तु आपको फायदा देती है,तो उसके कुछ नुकसान भी होते है.ठीक उसी तरह करंट अकाउंट के भी कुछ नुकसान है,तो चलिए एक एक करके उन नुकसान को हम डिटेल में समझ लेते है.
Long Process
दोस्तो दोस्तो और दोस्तो माना की करेंट अकाउंट ओपन करने के कई सारे फायदे होते है,मगर इस करंट अकाउंट को ओपन करवाने की एक बहुत बड़ी लंबी प्रोसेस है.काफी सारे पेपर का कागजी वर्क पूरा होने के बाद ये अकाउंट ओपन किया जाता है.और इसी कागजी वर्क के चलते ये एक लंबी प्रोसेस बन जाता है.
No Interest
जी हा दोस्तो बिल्कुल सही पॉइंट आपने उपर पढ़ा है.जब भी कोई एक करंट अकाउंट होल्डर अपने करंट अकाउंट में पैसे डिपॉजिट करता है,तो उन डिपॉजिट किए हुए पैसे पर बैंक आपको कोई भी ब्याज (इंटरेस्ट) नहीं प्रोवाइड करता.
To Maintain Minimum Balance.
जिस तरह आपको अपने सेविंग अकाउंट में कुछ ना कुछ मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है,ठीक उसी तरह करंट अकाउंट में भी आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करके चलना होता है.और एक बात याद रखे सेविंग अकाउंट के मुकाबले करंट अकाउंट में ज्यादा मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है.
High Maintenance Charge.
करंट अकाउंट को मेंटेन करना कोई खाने का काम नहीं है. क्युकी पेहली बात तो इसका Maintain Minimum Balance क्राइटेरिया काफी ज्यादा होता है सेविंग अकाउंट के मुकाबले,और उपर से इस करंट अकाउंट का Maintenance Charge भी काफी ज्यादा है.
Limit On DD & Chek Book.
जिस भी बंदे का बैंक में करंट अकाउंट है, उन लोगो को बैंक डिमांड ड्राफ्ट और चेकबुक की सुविधा प्रोवाइड करता है.मगर यहा एक छोटा सा ट्विस्ट है,ये सर्विस बैंक एक Specific टाइम लिमिट तक ही फ्री में देता है.
एक बार वो टाइम लिमिट क्रॉस हो गई तो आपको उस सर्विस (DD और चेक बुक ) को दुबारा इस्तेमाल करने के लिए कुछ चार्जेस पे करने पड़ते है.
जैसे की मैं अगर SBI Bank की बात करू तो पेहले क्या होता था वहा बैंक अपने करंट अकाउंट होल्डर वालो को 50 चेक हर महीने फ्री में देता है.अगर इस लिमिट को आप क्रॉस कर देते हो,तब SBI बैंक आप से कुछ Extra Charges पे करती थी.
(Note:- इसलिए एक बार जहा भी जिस भी बैंक में आप अपना करंट अकाउंट ओपन करोगे,तो याद से इस लिमिट के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लीजिए.क्युकी पेहले ये नियम था.अब है या नही या इसमें क्या बदलाव आए है इसके बारे में मुझे भी कोई इतनी आइडिया नही है )
Conclusion
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (करंट अकाउंट के नुकसान)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
जय हिंद.