क्रेडिट कार्ड क्या है ? और क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?-आज जान लो सच्चाई.

जय हिंद दोस्तो ! पिछले बार के आर्टिकल में हम ने डेबिट कार्ड क्या होता है? इस टॉपिक को कवर किया था.आज हम उसका दूसरा भाई क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?ये क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है ? और कैसा बनाता है ?

इन सब टॉपिक को आज कवर करेंगे.उम्मीद करता हु आपको आज का आर्टिकल पढ़ कर क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी.तो चलिए शुरू करते है.

What Is Credit Card (क्रेडिट कार्ड क्या है ? और क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है )

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?

क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी” लेने से पहिले एक बात जान लो,ये क्रेडिट कार्ड हुबेहुब देखने में बिल्कुल ATM Card की कॉपी होती है.आप क्रेडिट कार्ड को ATM Card या डेबिट कार्ड का भाई भी बोल सकते हो.जिसे बैंक द्वारा इश्यू करवाया जाता है.

लेकिन दोस्तो एक बात याद रखना भले ये देखने में एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह दिखता है.मगर इसका काम करने का तरीका काफी एडवांस होता है.

एडवांस काम करने के तरीके से मेरा मतलब है,ये वो जादुई कार्ड है,जिस में आप बैंक अकाउंट में पैसे ना होते हुए भी किसी भी चीज की पेमेंट बड़ी आसानी से कर सकते हो.और ऐसा फीचर आपको एटीएम या डेबिट कार्ड में नहीं मिलता.

क्युकी एटीएम या डेबिट कार्ड की एक लिमिट होती है.जितना पैसा आपके पास है,आप उतना ही पैसा खर्च करने के ताकत रख सकते हो.मगर क्रेडिट कार्ड बोलता है,”टेंशन नही लेने का अपुन है ना मामू“.तू बिंदास खरीद ले पेमेंट अपुन से कर ले. (अपुन से पेमेंट कर ले से मेरा मतलब है क्रेडिट कार्ड के जरिए)

For Example :-

दोस्तो में जानता हु,आपको अब थोड़ा आइडिया लग गया होगा की, क्रेडिट कार्ड क्या होता है? लेकिन शायद हो सकता है हमारे कुछ रीडर को अभी भी ये Concept समझ नही आया हो.उनके लिए एक बेस्ट Example के जरिए क्रेडिट कार्ड के स्ट्रक्चर को थोड़ा और आसन भाषा में समझ लेते है.

दोस्तो मान कर चलो,आप और आपका जिगरी दोस्त शॉपिंग करने के लिए एक बड़े मॉल में जाते हो.शॉपिंग करने के बात जैसे ही काउंटर पर बिल पे करने की बारी आती है,तो वहा पूरा बिल देने के लिए ₹300 कम पड़ जाते है.

अब वहा उस सिचवेशन में आपके साथ जो आपका जिगरी दोस्त आया था,वो बोलता है अरे यार टेंशन मत ले,ये ले ₹300 अपना बिल पे कर दे.और मुझे मेरे पैसे बाद में दे देना.

ठीक सेम टू सेम यही काम क्रेडिट कार्ड भी करता है.इसलिए तो में इसे जादुई कार्ड बोलता है.क्युकी क्रेडिट कार्ड वो मैजिक कार्ड है,जिसके हेल्प से अगर आपके पास अभी फिलाल कुछ खरीदने के लिए पैसे ना भी है,तो भी आप उस प्रोडक्ट को बड़े आराम से खरीद सकते हो.

क्युकी बैंक आपके बदले उस प्रोडक्ट का पैसा पे करता है.और बाद में कुछ टाइम के बाद आपको वो पैसा बैंक को वापस करना होता है.बस यही एक आसन प्रोसेस होता है क्रेडिट कार्ड का.

Types Of Credit Card In Hindi (क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ?)

दोस्तो क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? इस कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझ ने के बाद अब बात करते है,इनके टाइप के बारे में.

वैसे तो दोस्तो क्रेडिट कार्ड कई तरह के होते है. लेकिन आज के टाइम मार्केट में जो 4 क्रेडिट कार्ड सबसे ज्यादा यूज किए जाते है,आज हम उन्हीं के बारे में बात करेंगे.

Secured Credit Card.

सबसे पहिले बात कर लेते है Secured Credit Card के बारे में.इस टाइप का क्रेडिट कार्ड लेने के पीछे हर यूजर का अलग अलग मकसत होता है. लेकिन ज्यादातर लोग इसी मोटिव से इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है,ताकि उनका सिबिल स्कोर अच्छा बने.

Low Interest Credit Card

वैसे तो यहां आपको नाम पढ़ कर ही आइडिया लग गया होगा, लेकिन आपको बता दू क्रेडिट कार्ड का यूज करने में मजा तो बहुत आता है.लेकिन गलती से पेमेंट करने की ड्यू डेट अगर निकल जाती है,तो आपके ऊपर Interest भी अच्छा खासा लगना शुरू हो जाता है.

तो इसलिए अगर आप इस रिस्क को थोड़ा कम करना चाहते हो,तो आप Low Interest Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हो.और इस टाइप के क्रेडिट कार्ड का एक और फायदा ये है की, यहां आपको कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.

Balance Transfer Credits Card.

दोस्तो इस टाइप के क्रेडिट कार्ड को भारत में बहुत ही कम बैंक इश्यू करवाती है.जिसका मकसत होता है,आप अपने किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड के Outstanding पैसे को ट्रांसफर कर सकते हो.

सुनने में जितना कुल लगता है,उतना कुल है नही.क्युकी ये ट्रांसफर फैसिलिटी फ्री नही होती, यहां आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है.

Reward Credit Card

टाइप्स ऑफ क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में Reward Credit Card वो क्रेडिट कार्ड है,जिसको ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल करने पर आपको हर बार कुछ ना कुछ नया रिवार्ड मिलता ही रहता है.

अब रिवार्ड में कुछ भी मिल सकता है इतना याद रखो,हो सकता है एक बड़ा कैशबैक ऑफर मिले या फिर गिफ्ट वाउचर या फिर बोनस प्वाइंट कुछ भी.

क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है ? और कितने दिन में बन जाता है ?

दोस्तो आज बाते तो क्रेडिट कार्ड और उनके टाइप के बारे में बहुत हो गई अब बात करते है,ये जादुई कार्ड आखिर मिलता कैसे है ?,या फिर क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?,क्या प्रोसेस होता है ?,इसे अप्लाई करने के तरीके को समझ ते है.

तो दोस्तो आज के टाइम पर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे दो तरीके है.आपको जो तरीका अच्छा लगे,आप उसे फॉलो कर सकते हो.

सबसे पहिले बात करू ऑफलाइन तरीके की,तो इस सिचवेशन में आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है,वहा जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए आपको अप्लाई करना होता है.

दूसरा सबसे पॉपुलर तरीका है ऑनलाइन तरीका.जिस में आप Paisabazaar.Com की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (अप्लाई) कर सकते हो.

अब रहा सवाल की क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है ? (Credit card kitane din me ban jata hai)तो शायद आप ने लोगो से सुना होगा की,1 महीना लगता है ,या फिर 15 दिन लगाते है,तो असलियत में कितना टाइम लगता है आज बता ही देता हु.

तो क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से लेकर आपके हाथ में आने तक 20 से 25 दिन का टाइम लग जाता है. क्युकी पहिले तो आप अप्लाई करते हो,जिस में बैंक 7 से 12 दिन का टाइम लेती है.और उसके बाद सब सही होता है,तो बैंक पोस्ट के जरिए क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर भेज देती है.

अब आपके सिटी में अगर पोस्ट ऑफिस की सर्विस अच्छी है,तो 10-12 दिन में आपको मिल जाता है.वही अगर पोस्ट ऑफिस की सर्विस खराब है,तो महीना भी लग सकता है.

(नोट : दोस्तो क्रेडिट कार्ड हर किसी नही मिलता.बैंक किसी को भी क्रेडिट कार्ड देने से पहिले कई सारे चीज़े देखती है.जैसे की,आपकी सैलरी स्लिप,आपका सिबिल स्कोर etc,etc. अगर बैंक को लगता है,आप उनकी टर्म एंड कंडीशन में फिट हो जाते हो,तभी आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.)

Top 10 Credit Card

  • Axis Bank Magnus Credit Card.
  • Axis Ace Credit Card.
  • Cashback SBI Card.
  • SBI Card Elite
  • Standard Chartered Bank Ease My Trip Credit Card.
  • BPCL SBI Card Octane
  • FlipKart Axis Bank Credit Card
  • HDFC Diners Club Privilege
  • Amazon Pay ICICI Credit Card.
  • Axis Vistara Signature Credit Card.

(दोस्तो उपर दी गई लिस्ट Paisabazar.Com वेबसाईट के हिसाब से है.)

At The End

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (क्रेडिट कार्ड क्या है और क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

जय हिंद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *