Article Name | क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ? |
Writer | Sai Prasad |
Motive | क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ? इस सवाल के Confusion को दूर किया गया है. |
नमस्कार दोस्तो ! पिछले आर्टिकल में मैंने आपके साथ क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? उसके बारे में बात की थी.और आज भी हम बात करेंगे अगर आपको क्रेडिट कार्ड 💳 चाहिए तो उस क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ? इस सवाल का जवाब आज आपको मिलने वाला है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.
Table of Contents
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ?
दोस्तो बिना आपका टाइम बर्बाद किए सीधा आते है मेन मुद्दे पर,याद रखे चाहे आप सरकारी नौकरी कर रहे हो या प्राइवेट नौकरी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी मिनिमम सैलरी 15,000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए.और हा अगर आपकी सैलरी 15,000 रुपए भी है ना,तो भी टेंशन ना लो आपको भी बड़े आराम से क्रेडिट कार्ड का बेनिफिट मिल जायेगा.
क्या ₹15,000 से कम सैलरी होने पर क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा.
दोस्तों आज मे जो बात आपको बताने जा रहा हु,उसे ध्यान से याद रखना,ये जो क्रेडिट कार्ड है उसे अप्लाई करने के लिए ₹15,000 की सैलरी होना कोई फिक्स्ड क्राइटेरिया नही होता.ये तो बस एक रेंज अमाउंट है.अगर आपको इतनी सैलरी मिलती है,तो क्रेडिट कार्ड मिलने के चांस भी ज्यादा होते है.
जैसे क्रिकेट मैच मे एक टाईम पर धोनी जब तक पिच पर बॅटिंग करते थे,तब तक भारत के जितने के ज्यादा से ज्यादा चान्स हुआ करते थे.ठीक उसी तरह अगर आपकी सैलरी ₹15,000 या ₹15,000 से ज्यादा होती है,तो आपको क्रेडिट कार्ड मिलने के भी चांस ज्यादा होते है.
क्रेडिट कार्ड के बिल पर चर्चा.
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए? इस सवाल का जवाब तो आपको उपर मिल ही गया.अब बात करते है चलो मान लो आपको क्रेडिट कार्ड मिल भी जाता है,तो उसका बिलिंग Structure कैसे होता है.उसके बारे में भी आपको मेन पता होना जरूरी है.
क्युकी डेबिट कार्ड आपको कोई Extra Facility नही देता है.जितना है उतने में ही आप शॉपिंग कर सकते हो.मगर क्रेडिट कार्ड आपको एक खास Facility प्रोवाइड करता है,वो है Borrow Facility. क्युकी शॉपिंग करते टाइम भले आप क्रेडिट कार्ड यूज करोगे अभी आपके जेब से वो पैसे नहीं जायेंगे बैंक आपके बदले वो पैसा पे कर रही है.मगर जीतने जल्दी हो आपको उन उधार के पैसे को तुरंत वापस कर देना चाहिए.
दोस्तो एक बात याद रखना रूल के चलते अगर आपने क्रेडिट कार्ड यूज भी किया है तो पैसा वापस करने के लिए आपको 45-50 दिन का टाइम दिया जाता है. उस पर्टिकुलर टाइम के अंदर आपको वो पैसा देना होता है.एक बार ये टाइम पीरियड निकल गया तो उसके बाद मान लो आपके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे क्युकी बैंक बाद में आपसे इंटरेस्ट चार्ज करना शुरू कर देगी.
Read Also
- Debit Card के बारे में पूरी जानकारी.
- लखपति बनाने वाली पीपीएफ स्कीम के बारे में पूरी जानकारी – आसान भाषा में.
क्रेडिट कार्ड को लेकर एक खास बात.
दोस्तो क्रेडिट कार्ड यूजर को एक बात की सावधान जरूर रखनी है,वो है टाइम लिमिट के अंदर अपने कार्ड का बिल पे करने का.क्युकी नॉर्मली क्या होता है,जब भी कभी क्रेडिट कार्ड के बिल पे करने की ड्यू डेट आती है,तो आपको बैंक की तरफ से कोई कन्फर्मेशन E mail या Msg नही आता.
क्युकी बैंक चाहती ही नही,एक क्रेडिट कार्ड यूजर अपना बिल टाइम टू टाइम पे करे,क्युकी अगर हर यूजर टाइम टू टाइम बिल पे करने लगा तो बैंक पैसा कैसे कमाई गी.इसलिए याद से अपने ड्यू डेट से पहले ही अपना क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर दीजिए…
मेरी राय.
दोस्तो क्रेडिट कार्ड का यूज देखने में काफी कुल लगता है.इसका मतलब ये नही की कही भी इसका यूज करे.अगर सच में आपके पास कैश की कमी हो,या Emergency के टाइम ही क्रेडिट कार्ड का यूज करे.बेवजह इसका इस्तेमाल करना टाल दीजिए.क्रेडिट कार्ड से बिल पे करने के आदत खुद को मत लगाने दो.मैं तो इतना ही कहूंगा.
In Conclusion.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ?)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.