Article Name | पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी 2024 |
Writer | Vaibhav |
Motive | आसन भाषा में PPF स्कीम (PPF Account Details in Hindi) को बताना. |
PPF Kya Hai ? | एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है.जो लॉन्ग टाइम में फायदा देती है. |
जय हिंद दोस्तो.आज के ब्लॉग में मैं आपको एक ऐसी कमाल की स्कीम के बारे में बताने वाला हु,जो आपकी Retirement लाइफ को काफी आसन बना देगी.और उस स्कीम का नाम है पीपीएफ अकाउंट.इसलिए आज में आपको पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी देने वाला हु वो भी पूरे डिटेल इन्फॉर्मेशन के साथ.
दोस्तो यहां Retirement से मेरा मतलब है भविष्य के आने वाले 15,20 या 25 सालो से है.क्युकी नॉर्मली हम जब Retirement की बात करते है,तो लोगो के दिमाग में 60 साल के बाद वाली इमेज आती है.
लेकिन यहां ऐसा नहीं है.जितनी कम उमर मे आप इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दोगे,आपको उतना ही जल्दी इस स्कीम का बेनिफिट मिलेगा.तो बिना टाइम को और बर्बाद किए चलिए जानते है पीपीएफ स्कीम क्या है?(What Is PPF)
Table of Contents
पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी (Complete Details Of PPF Account Scheme In Hindi)
Short Overview.
- पीपीएफ एक सेफ और सिक्योर्ड लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है.
- जिसका लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है.
- भले इस स्कीम लॉन्ग टर्म की हो,मगर इस स्कीम में आपको कई सारे बेनिफिट मिलते.
- रेट ऑफ इंटरेस्ट की बात करे तो,ठीक ठाक ही बोल सकते हो,आज के टाइम के हिसाब से.
दोस्तो पीपीएफ अकाउंट ये एक गवर्मेंट सेविंग स्कीम है. जिसका लॉक इन पीरियड 15 सालो का होता है.जिस में भारत का कोई भी पर्सन किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है.
और सबसे बड़ा फायदा ये है की,ये एक गवर्मेंट सेविंग स्कीम होने के चलते,इस स्कीम को हमारी भारत सरकार ही कंट्रोल करती है.इसलिए पूरे भारत में पीपीएफ अकाउंट को लेकर एक ही तरह के रूल्स लागू किए जाते है.
रेट ऑफ इंटरेस्ट
पीपीएफ अकाउंट एक सेफ और रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट होने के चलते सेफ इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगो की पेहली चॉइस रहती है.लेकिन सवाल ये है कि इस पीपीएफ अकाउंट स्कीम पर वर्तमान में कितना ब्याज मिलता है ?
तो आपको बता दू,आज के टाइम पीपीएफ स्कीम में 7.1% का इंटरेस्ट रेट गवर्मेंट की तरफ से ऑफर किया जा रहा है.
(नोट: दोस्तो हमारी सरकार हर तीन महीने के बाद इस स्कीम के नए रेट अनाउस करती है.हा ये बात अलग है की अभी काफी सालों से इन पीपीएफ स्कीम के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है.लेकिन फिर भी फॉर्मेलिटी के तौर पर हमारी सरकार हर तीन महीने के बाद इसके रेट ऑफ इंटरेस्ट अनाउस करती है.)
Who Can Open PPF Account? (पीपीएफ अकाउंट कोन खोल सकता है ?)
भारत का कोई भी पर्सन जिसकी उमर 18 साल से ज्यादा है,वो किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खुदका पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है.
मगर कई बार आपने देखा होगा की कुछ लोग अपने बच्चो के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर देते है.तो क्या ऐसा हो सकता है ? जी जरूर अगर मां बाप चाहे तो अपने बच्चो के नाम पर भी पीएफ अकाउंट ओपन कर सकते है.
मगर जब तक बच्चा 18 साल का नही हो जाता,तब तक मां बाप उस बच्चे के पीएफ अकाउंट के Guardian बने रहेंगे.और एक बार बच्चा 18 साल का होने के बाद उस अकाउंट पर पूरी तरह उस बच्चे का हक्क हो जायेगा.वो लीगली अपने पीपीएफ अकाउंट को ऑपरेट कर सकता है.
इसलिए दोस्तो आर्टिकल के शुरूके ऊपर वाले लाइन में ही मैने आपको बोला था,आप जितना जल्दी इस स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करना शुरू करोगे,भविष्य मे आपको उतने ही जल्दी अच्छे रिटर्न मिलेंगे.
For Example:- अगर आपने 20 साल की उमर में पीपीएफ अकाउंट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है.तो अगले 15 साल के बाद आपको इसके पैसे मिल जायेंगे.
लेकिन फिर भी मान लो अगर आपको उस टाइम उस पैसे की जरूरत नहीं है,तो आप इसे अगले 5-5 सालो के ब्लॉक में Exten भी करवा सकते हो.
पीपीएफ अकाउंट कहा ओपन करे ?
आप किसी भी सरकारी बैंक में (BOB,SBI,BOI,etc) अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हो.अब शायद कुछ लोग बोलेंगे क्या सिर्फ सरकारी बैंक में ही पीपीएफ अकाउंट ओपन किया जाता है ?
तो दोस्तो ऐसा कुछ नियम नहीं है,आप चाहो तो किसी भी प्राइवेट बैंक जैसे की (ICICI,HDFC,Axis Bank etc.) में भी अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हो.मगर इस स्कीम के लिए ज्यादातर लोगों की चॉइस सरकारी बैंक ही होती है.
और अगर किसी भी टाइप के बैंक में आपको ये अकाउंट नही ओपन करवाना तो पोस्ट ऑफिस सबसे बेस्ट है.आप पोस्ट ऑफिस में भी इस स्कीम का बेनिफिट ले सकते हो.
Document Requirement To Open A PPF Account.
दोस्तो उपर पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ? इस शानदार स्कीम के बारे में पढ़ कर जरूर शायद कुछ लोग ये अकाउंट ओपन करने के बारे में सोचने लगेंगे.
तो पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है उनके बारे में जान लेते है.
- पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का फॉर्म जो आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में बड़ी आसानी से मिल जाता है.
- ID Proof के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड दोनो में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट.
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो.
- Address Proof.
What is Deposit Limit Of PPF Account (पीपीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा करना पड़ता है?)
एक बार सक्सेसफूली पीपीएफ अकाउंट ओपन होने पर आपको उस में मिनिमम हर साल 500 रुपए मेंटेन करके ही चलाना है.क्युकी पीपीएफ अकाउंट होने पर उस में हर साल बैलेंस मेंटेन करने का एक मिनिमम और मैक्सिमम लिमिट का क्रिटेरिया होता है.
अब ये लिमिट कितनी है,तो कोई भी बंदा जिसका पीपीएफ अकाउंट है उसको अपने खाते में कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा ₹1.50,000 मेटेन करने ही होते है.
When To Withdraw Money From PPF Account ( पीपीएफ अकाउंट का पैसा कब वापिस मिलता है ?)
पीपीएफ अकाउंट के बारे में काफी सारी बातों को समझ ने के बाद अब मुद्दे की बात करते है.आखरी इस स्कीम के पैसों का बेनिफिट मिलता कब है.तो चलिए समझ ते है.
दोस्तो पीपीएफ अकाउंट एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है.
जिसका लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है.मतलब 15 साल पूरे होने के बाद आपको आपका पूरा पैसा और उस पर मिलने वाला इंटरेस्ट की अमाउंट एक साथ वापस मिल जाता है.और सबसे बड़ी बात ये है की मैच्योरिटी पर मिलने वाला पूरा का पूरा पैसा टैक्स फ्री होता है.
सुनने में ये 15 साल काफी लंबा पीरियड दिखाई देता है.लेकिन आपको बता दू ये स्कीम को भविष्य के नजरिए से ही बनाया गया है.फिर भी कुछ स्पेशल केस में आप अपना पैसा 5 साल के बाद निकाल भी सकते हो.और इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर आपको यहां लोन की सुविधा भी दी जाती है.
कितनी टैक्स छूट मिलती है,पीपीएफ स्कीम में ?
एक आदमी के नजरिए से अगर में सोचू तो पीपीएफ स्कीम में वो क्यों इन्वेस्ट करता है ? क्युकी उसे अपने भविष्य में एक बड़ी अमाउंट मिलती हुई देखती है.जिस में उसे लगता है उसका भविष्य अच्छा और सेफ होगा.
लेकिन एक चालक इन्वेस्टर्स अपने पैसे पीपीएफ स्कीम में इन्वेस्ट करके एक तीर से दो शिकार करता है.पेहला ये है,की उसे भविष्य में बड़ी अमाउंट तो मिलती ही है.लेकिन दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है की पीएफ स्कीम में इन्वेस्ट करके वो अपना टैक्स भी बचा लेता है.
FAQ.
पीपीएफ स्कीम से रिलेटेड गूगल पर सर्च किए जाने वाले कुछ ट्रेंडिंग सवालों के जवाब.
PPF का फुल फॉर्म क्या है ?
PPF स्कीम का फुल फॉर्म है – पब्लिक प्रोविडेंट फंड.
क्या संयुक्त पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है?
जी नहीं,पीपीएफ ये स्कीम अपने नियमों को लेकर काफी सक्त है.और उनके नियमो के हिसाब से हर पर्सन के नाम सिर्फ और सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट हो सकता है.उसे संयुक्त पीपीएफ खाता खोलने की भी इजाजत नहीं है.
पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है?
दोस्तो ये पूरी तरह आपके इंवेसेंट के ऊपर डिपेंड करता है.क्युकी आज के टाइम पीपीएफ स्कीम की मैक्सिमम सालाना लिमिट ₹1,50,000 है,इंटरेस्ट रेट भी 7.1%के हिसाब से है.और इसका लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है.
अगर में ये मान कर चलता हु,आप हर 15 सालो तक इस स्कीम में पूरे ₹1,50,000 इन्वेस्ट करके चलते हो,तो मैच्योरिटी डेट पर आपको पूरे ₹40,68,209 मिल सकते है.
दोस्तो आप अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से पीपीएफ स्कीम के रिजल्ट देखना चाहते हो,तो गूगल पर PPF Calculator सर्च करो.और अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से इसके रिजल्ट देखो.
पीपीएफ खाता खुलवाने से क्या फायदा होता है?
वैसे दोस्तो इसके ऊपर एक डिटेल आर्टिकल में,हम बात करेंगे.अभी फीलाल इसका फायदा इतना ही याद रखो कि इस में 110% रिस्क फ्री और सेफ इन्वेस्टमेंट है.
अगर मैं पीपीएफ में 15 साल के लिए 5000 निवेश करूं तो क्या होगा?
तो दोस्तो अगर आप 15 सालो तक पीपीएफ स्कीम में ₹5000 इन्वेस्ट करोगे,तो 7.1% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर ₹1,35,607 वापस मिल जायेंगे.
जिस में 15 सालो तक आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट ₹75,000 की होगी,और इस पर ₹60,607 का ब्याज आपको मिलेगा.और इसी तरह से आपकी टोटल अमाउंट ₹1,35,607 बन जाती है.
पीपीएफ अकाउंट कितने साल का होता है ?
वैसे देखा जाए तो पीपीएफ स्कीम का लॉक इन पीरियड पूरे 15 साल का होता है. लेकिन आप अगर चाहो तो इसे 5-5 सालो के ब्लॉक में इसे और आगे Exten करवा सकते हो.
At The End
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी 2024) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
जय हिंद,जय भारत !