What Is Barter System In Hindi(बात उस टाइम की है,जब पैसे हुआ ही नहीं करते थे)

What Is Barter System In Hindi– नमस्कर! बचपन में मैं कभी कभी ये सोचता था,काश ये पैसा ना होते यार.क्युकी मेरे बचपन में काफी सारी चीज़े मुझे लेनी थी,मगर उन्हें खरीदने के लिए पैसे लगते थे.इसलिए मैं उन्हें खरीद नहीं पता था.

तो इसीलिए ऐसे बिना लॉजिक वाले सवाल मेरे दिमाग में आते रहते थे.और मुझे लगता है कभी ना कभी ऐसा सवाल आपके भी दिमाग में आया होगा.अगर हां आया है,तो आज आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आ गए है,क्युकी इस सवाल का आपको आज जवाब मिलने वाला है.आज में बात करने वाला हु, उस टाइम की जब पैसे का कोई चलन ही नही था.

या आप ऐसा भी बोल सकते हो,की आज में उस टाइम की बात करने वाला हु,जब पैसा का अविष्कार हुआ ही नहीं था.तब लोगो कैसे ट्रांजैक्शन करते थे. उस Situation को आज हम डिकोड करने वाले है.तो चलिए शुरू करते है.

वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है ?(What Is Barter System In Hindi )

वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है ?(What Is Barter System In Hindi )

दोस्तो Barter System की कहानी शुरू होती है,आज से कई साल पहिले जब भारत में पैसों का Invention हुआ भी नही था.Invention मतलब अविष्कार😂.

तब हमारे भारत के लोग Barter System Method को फॉलो किया करते थे.तो क्या था ये Barter System ? आओ इसे एक लाइन में समझ ते है.

आसान भाषा में कहूं तो,Barter System मतलब गुड्स के बदले गुड्स को एक्सचेंज करना.In Short बोलूं तो एक हाथ से लेना और दूसरे हाथ से देना वो भी बिना पैसे के.इसे एक बड़े अच्छे उदाहरण के जरिए समझ ते है.

For Example.

दोस्तो अगर मुझे कुछ चावल चाहिए ,तो में उस पर्सन को सर्च करूंगा जो मुझे चावल दे सके,लेकिन मुझे भी उसे उस चावल के बदले कुछ देना होगा.इसे कहते है Barter System.

अब इसी आसान भाषा को अगर में प्रोफेशनल डेफिनेशन के भाषा में बताऊं तो,”The exchange of goods or services without the use of money”

ये Barter System सुनने में जितना कूल लगता है,उतना कूल नही है. उस वक्त Barter system में बहुत सारी प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता था जैसे की,

  • Double Co- Incidences Of Wants.
  • Measure The Value
  • Problem Of Storage Of Goods
  • Deferred Payment.

Limitations Of Barter System (Barter System के नुकसान).

वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है ?(What Is Barter System In Hindi )

दोस्तो उपर सुन मेे तो ये सिस्टम बहुत अच्छा लगता है,लेकिन इस मेे काफी सारी प्रॉब्लम है,अब क्या प्रॉब्लम थी इसके बारे में बात करते है.(difficulties of barter system)

1.Measure The Value

आज हम कुछ भी खरीद ते है,तो हमे पता है उसकी Value क्या है? ,In The Term Of Money जैसे की,अगर आज में कोई पेन खरीदता हु,तो मुझे पता है उसकी वैल्यू 5 रुपए ,या 10 रुपए है.मगर Barter System में ये Measured करना काफी मुश्किल था.

Example– अगर Mr A को प्यास लगी है,और उसे पानी चाहिए Urgently,और पानी की उसे इतने जरूरत है की अगर वो पानी नहीं पियेगा तो मर जाएगा .तो जो पानी देने वाला Person है,वो Mr.A से कुछ भी मांग सकता है.

Suppose वो Mr.A से गोल्ड भी मांग सकता है.तो क्या पानी की कीमत को Gold में मापना सही है ?. इसलिए,Barter system मेे किसी एक Particular Product की सही वैल्यू के बारे में बताना या उसे Measured करना काफी मुश्किल था.

2.Double Co-incidence Of Wants

दोस्तो यहां एक-दूसरे की Wants एक-दूसरे से Co-incidence होने चाहिए.लेकिन Barter System ये बहुत डिफिकल्ट था.

Example– अगर मुझे गेहूं चाहिए और में किसी दूसरे Person से गेहूं के बदले चावल Exchange करना चाहता हू,तो मुझे ऐसा Person सर्च करना होगा जिसे चावल की जरूरत हो और उसके पास मुझे देने के लिए गेहूं भी होने चाहिए.

3.Problem Of Storage Of Goods.

आज के जमाने में हम Money को अलग तरीके से स्टोर कर सकते है.जैसे की जमीन खरीद कर,बैंक में पैसे डिपोजिट कर के,Gold खरीद कर etc.मगर दूसरी तरफ ,Barter System में स्टोरेज करना काफी मुश्किल था .

अगर कोई पर्सन,Goods के बदले Goods Exchange भी कर ले तो वो उसे स्टोर कहा करेगा?अगर स्टोर कर भी लिया तो उसकी देखभाल कैसे करें पायेगा.ये सबसे बड़ा एक चैलेंज था.

Example – अगर Mr A को Barter system के जरिए शुगर मिल जाती है, तो वो उसे कहा रखे?,और  वैसे भी सुगर आगे चलकर भविष्य में खराब भी हो सकती है.

4.Deferred Payment

Deferred Payment मतलब Installment ,धीरे-धीरे पे करना.आज के जमाने में अगर आप बैंक से लोन लेते हो,किसी goods को खरीदने के लिए और वो पैसे धीरे-धीरे करके पे कर सकते हो ये सुविधा आज Available है.

लेकिन, Barter System में ऐसी कोई सुविधा Available नहीं थी.जिसके चलते उस वक्त एक आम आदमी को इन सारी प्रॉब्लम को फेस करना पडता था Bartet System में.

(नोट: दोस्तो अगर कोई स्टूडेंट ये आर्टिकल पढ़ रह है,और उसको कोई ये पूछे की What Is Barter System,Drawbacks Of Barter System or limitation Of Barter System तो तुरंत इन प्वाइंट को Explain कर देना.किताबो से कुछ ज्यादा ही डिटेल इनफॉर्मेशन यहां मैंने आप लोगो के साथ शेयर किया है.)

At The End.

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (What Is Barter System In Hindi)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *