नमस्कार दोस्तो 🙏सबसे पहिले तो आप सभी को Thank You आप मेरे बारे में जानने के लिए इस About us वाले पेज पर आए आपका कीमती टाइम बरबाद ना करते हुए चलिए मैं आपको अपना एक छोटा Intro दे देता हु.
मेरा नाम वैभव राजगुरु है,और Finance की दुनिया से मेरा रिश्ता सिर्फ पढ़ाई तक नहीं बल्कि एक जुनून तक है.ये जुनून था Finanace को आसान भाषा में आप लोगो तक पोहचाने का.
साल 2018 में Mcom पूरा करने के बाद मुझे हमेशा लगा कि फाइनेंस, टैक्स, स्टॉक मार्केट और अकाउंटिंग जैसे टॉपिक को आसान और प्रैक्टिकल तरीके से समझाया जा सकता है. इसी लिए मैंने ब्लॉगिंग शुरू की, और पिछले 5 सालों से मैं अपने रीडर्स को वही सिखा रहा हूँ जो मैं खुद सीखता और प्रैक्टिस करता हूँ.वैसे तो मैने ब्लॉगिंग काफी टाइम से कर रहा हु…लेकिन Finance इस Separate Nich को लेकर ये ब्लॉग अभी अभी मैंने न्यू बनाया है.
मुझे सबसे ज़्यादा खुशी तब मिलती है जब कोई स्टूडेंट या बिगिनर मेरे ब्लॉग के ज़रिए कहता है,‘फाइनेंस अब आसान लगता है.’ यहाँ आपको मिलेगा टैक्सेशन की बाते, स्टॉक मार्केट की रियल अंडरस्टैंडिंग, अकाउंटिंग और एक्सेल/टैली के प्रैक्टिकल ट्यूटोरियल्स, और फाइनेंस करियर बनाने की सही गाइडेंस.
मेरा एक ही गोल है, फाइनेंस को बोरिंग सब्जेक्ट ना समझा जाए, बल्कि आपके करियर और लाइफ का सबसे पावरफुल टूल बनाया जाए. अगर आप भी फाइनेंस को समझना चाहते हो दिल से, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो.क्युकी Finanace को सिर्फ पढ़ना है तो काफी सारे वीडियो और आर्टिकल है यहां मैं कोशिश करता हु आपको उस टॉपिक का कॉन्सेप्ट कहानियों की जरिए Explain करू.
ताकि आपका पढ़ने और समझ ने इन दोनो में इंटरेस्ट बना रहा है.अगर आपको भी कोई specific टॉपिक को मुझ से समझ ना है तो हमे Mail कर दीजिए,आपकी रिक्वेस्ट पर हम जरुर उस टॉपिक को आसन भाषा में हमारी ब्लॉग पर Present करेंगे.
बस इतनी सी है मेरी कहानी….जो बाते बतानी चाहिए वो सारी यहां मैंने आपके सामने बता दी. Thank You.

