Article Name | IFSC Code Kya Hai In Hindi ? |
Writer | SaiPrasad |
Motive | IFSC Code के बारे में आसान भाषा में जानकारी. |
नमस्कार दोस्तो ! IFSC Code kya hai अगर इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हो,तो आज आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आ गए हो. अगर आपने अपने लाइफ में कभी किसी को ऑनलाइन पैसे Send किए हे Google Pay या Phone Pay से,तो IFSC code इस्तेमाल तो जरूर किया होगा.क्युकी इसे बिना डाले आपका ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पूरा नहीं होता.
लेकिन कभी आपके दिमाग में ये सवाल भी आया होगा कि,आखिर ये IFSC code क्या है ? किस लिए इसका यूज होता है ? ये कोड देने से हमे क्या फायदा होता है ?और किसी भी Bank का IFSC Code kaise pata kare? तो इन सारे सवालों के जवाब आपको आज आपको मिलने वाले है.तो चलिए शुरू करते है.
Table of Contents
फुल फॉर्म ऑफ आईएफएससी कोड(IFSC Full Form)
आईएफएससी कोड का फूल फॉर्म Indian Financial System Code है.और हिंदी में इसे भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता कहते हैं.
IFSC Code Kya Hai In Hindi ?(What Is IFSC Code In Hindi )
देखिए दोस्तो आज के टाइम हर बड़े से बड़े सिटी से लेकर छोटे से छोटे गांव तक हर बैंक की अपनी कई सारी ब्रांचेस है.For Example,BOB,BOI,SBI etc.
अब अगर मैं बैंक ऑफ इंडिया की बात करूंगा तो ये कैसे पता करूंगा की किसी सिटी या स्टेट के बैंक ऑफ इंडिया की बात हो रही है.तो यहां काम आता है IFSC Code का फॉर्मूला.क्युकी IFSC Code सभी ब्रांचेस का अपना अलग एक यूनिक कोड होता है.
जिसके जरिए ये आसानी से पता चल जाता है की,किस ब्रांच और उस के लोकेशन की बात हो रही है.और इसी IFSC Code का दूसरा नाम IFS Code बोला जाता है.
Also Read
- लखपती बनाने वाली स्कीम— पीपीएफ के बारे में पूरी जानकारी.
- सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट के बीच का फर्क क्या है ?
IFSC Code Kyu Jaruri Hai?(IFSC कोड क्यों जरूरी है)
देखिए दोस्तो आज के टाइम हर बड़े से बड़े सिटी से लेकर छोटे से छोटे गांव तक हर बैंक की अपनी कई सारी ब्रांचेस है.For Example,BOB,BOI,SBI etc.
अब अगर मैं बैंक ऑफ इंडिया की बात करूंगा तो ये कैसे पता करूंगा की किसी सिटी या स्टेट के बैंक ऑफ इंडिया की बात हो रही है.तो यहां काम आता है IFSC Code का फॉर्मूला.
आईएफएससी कोड इसलिए जरूरी है,क्युकी इस कोड की हेल्प से आप देश के किसी भी बैंक के ब्रांच का पता आसानी से लगा सकते हो.क्युकी हर बैंक के ब्रांच के पास अपना अलग एक IFSC Code होता है .
इसे में और आसान भाषा में कहूं तो,IFSC Code से ब्रांच के लोकेशन का पता चल जता है.ये कोड पूरे 11 Numeric words का होता है.जिस में से शुरवात के चार अक्षर अल्फाबेट होते है,और सात अंक होते है.For Example BKID0111212.
दोस्तो IFSC Code के बारे में हमेशा एक बात याद रखे इस में शुरवात के चार अक्षर हमेशा अल्फाबेट ही होंगे जैसे की अगर आपका बैंक State Bank Of India है,तो शुरवात SBIN इन चार अल्फाबेट से होगी.
या फिर अगर वो बैंक Bank Of India हैं,तो उसकी (boi ifsc code) शुरुआत BKID इन चार अल्फाबेट से ही होगी.
और 5 वा अंक हमेशा ज़ीरो (०) होता है,उस के बाद के 6 अंक बैंक के ब्रांच की लोकेशन को दर्शाती है.
IFSC Code कैसे पता करे ? | How to find IFSC Code of Banks ?
किसी भी बैंक के IFSC Code(sbi ifsc code,pnb ifsc code) को पता कराने के कई सारे तरीके होते है.तो चलिए दोस्तो IFSC Code को कैसे अलग अलग तरीके से सर्च किया जाता है,उसे समझ ते है.
- इंटरनेट पर कई सारे ऐसे वेबसाइट है,जहां से अपको किसी भी बैंक का IFSC Code मिल जाएंगे.For Example:Policybazar .
- चेक बुक के जरिए भी आपको अपने बैंक के ब्रांच का IFSC Code मिल जाएगा.
- अगर आपके पास चेक बुक नहीं है,तो कोई बात नहीं बैंक के पासबुक का 1St पेज देख लो,वहा भी IFSC Code लिखा हुआ मिल जायेगा.
- चोथा तरीका है,आप अपनी बैंक के ब्रांच में कॉल करके IFSC Code पूछ सकते हो.
- पांचवा और सबसे आसान तरीका गूगल पर जाके सर्च करो अपको आपके बैंक के ब्रांच का IFSC Code मिल जाएगा.
At The End
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (IFSC Code Kya Hai ?)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.