सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में कैसे बदलें :- नमस्कार दोस्तो,जय हिंद अपने बिजनेस को Next Leval पे ले जाने का एक जबरदस्त फॉर्मूला मतलब करंट अकाउंट.
करंट अकाउंट के बारे में यहां मैंने काफी सारे आर्टिकल लिखे है.पर आज जो टॉपिक मैं बता रहा हु,वो भी करंट अकाउंट के उपर ही है.वैसे तो ये टॉपिक मैं कवर नहीं करने वाला था.
मगर इंटरनेट के उपर इस टॉपिक को लेकर कोई सही जवाब नहीं है.और अगर किसी ने बताया भी है,तो वहा भी काफी Confusion है.इसलिए सोचा की आज आपका ये डाउट क्लियर ही कर देते है.तो चलिए आज का ब्लॉग शुरू करते है.
Table of Contents
How To Change Saving Account Into Current Account ?(सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में कैसे बदलें)
दोस्तों बिना आपका वक्त बर्बाद किए आज डायरेक्ट मैं आपको जवाब ही बता देता हु,तो सुनिए,RBI Bank के रूल्स और नियमों के हिसाब से किसी भी सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बदला नहीं जा सकता.जी हां आप ने सही पढ़ा एक बार फिर से मैं बोल देता हु,RBI Bank के रूल्स के हिसाब से किसी भी सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बदला नहीं जा सकता.
ठीक उसी तरह करंट अकाउंट को भी सेविंग अकाउंट में बदला नहीं जाता.क्युकी इन दोनो अकाउंट के अपने अलग अलग खासियत,जरुरते और फायदे होते है.उम्मीद करता हु मेरे बोलने का प्वाइंट आप समझ गए होंगे.
करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है ?
भाईयो,दोस्तो उम्मीद करता हू उपर आपको आपके सवाल का जवाब मिल चुका होगा.लेकिन कुछ लोग ये जानने में काफी दिलचस्प होंगे की,ये करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में फर्क क्या है ? तो चलिए समझ ते है.
करंट अकाउंट के बारे में जानकारी.
सबसे पहिले बात करते है करंट अकाउंट के बारे में,ये एक बिजनेस के प्वाइंट ऑफ यू के लिए ओपन किया जाता है.इसलिए यहां पर ट्रांजैक्शन लिमिट जैसा कोई चक्कर नही होता.क्युकी बिजनेस में आपको एक दिन में कई सारे ट्रांजैक्शन करने पड़ते है.
सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी.
दोस्तो ये जो सेविंग अकाउंट है,उसे एक पर्सन इन्वेस्टमेंट,सेविंग और फाइनेंशियल प्लानिंग के प्वाइंट ऑफ व्यू से सोच कर बैंक में ओपन करता है.
अब ये अकाउंट ही सेविंग और इन्वेस्टमेंट के मोटिव से ओपन किया जाता है,इसलिए यहां बैंकिंग ट्रांजैक्शन करने पर कुछ लिमिट लगाई जाती है.और उस लिमिट से ज्यादा,आप ट्रांजैक्शन करोगे तो बैंक आप से पेनल्टी भी चार्ज करती है.
दोस्तो अगर आपको करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट के बारे में और अच्छे से और डिटेल में समझना है,तो उसके उपर मैने अलग सा आर्टिकल लिखा है.जिसका नाम है “करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है ?”आप चाहो तो वो वाला ब्लॉग भी पढ़ सकते हो.ताकि आपको ये कांसेप्ट और अच्छे से समझ आ जायेगा.
Read Also
- सेविंग और करंट अकाउंट में क्या फर्क है ? [In Detail].
At the End.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में कैसे बदलें?)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.