SBI ATM Se Paise Kaise Nikale-[नया तरीका]

जय हिंद दोस्तो ! नमस्कार पिछले आर्टिकल में मैने आपके साथ सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है ? उसके बारे में चर्चा की थी.मगर आज के आर्टिकल में हम एक काफी जबरदस्त टॉपिक के बारे में बात करने वाले है.और उस टॉपिक का नाम है,SBI ATM Se Paise Kaise Nikale In Hindi

आज कल तो चलो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और UPI का जमाना है.इसलिए ATM में लोग बहुत ही कम जाते हुए दिखते है.मगर मैं ये मान कर चलता हु,अभी आपको SBI ATM se paise kaise nikale ये सीखना तो चलिए उसकी प्रोसेस को आसान भाषा में समझ ते है.

टॉपिक को आगे बढ़ाने से पहिले एक बात यहां पर ही क्लियर कर देता हु,दोस्तो यहां पर मैंने SBI Card के जरिए ATM se paise kaise nikale ये बताया है. लेकिन चाहे तुम्हारे पास किसी भी बैंक का ATM Card हो प्रोसेस लगभग सभी का सेम ही होता है.

SBI ATM Se Paise Kaise Nikale In Hindi.(SBI एटीएम से पैसे कैसे निकाले?)

Step 1 :- ATM Machine मे अपना कार्ड डाले.

दोस्तो सबसे पहिले आपको अपने नजदीक के किसी भी एसबीआई के एटीएम मशीन में जाना है.और वहा जाकर एटीएम मशीन के राईट साइड में एक स्लॉट बना हुआ रहता है.उस में आपको अपना कार्ड डालना होता है.

दोस्तो कार्ड डालते टाइम एक बात याद रखे,कुछ मशीन में कार्ड डालने के बाद वो कार्ड कुछ टाइम के लिए उसी में फस जाता है. उसे जबरदस्ती निकलने की कोशिश ना करे.

आपकी लेन देन ट्रांजेक्शन या अकाउंट बैलेंस इनक्वायरी की प्रोसेस पूरी होने के बाद ही आप उस कार्ड को वहा से निकल सकते हो,इसलिए ये सोच कर डर मत जाना की आपका कार्ड वहा अटक चुका है.

वही दूसरी कुछ एटीएम मशीन में आप अपना कार्ड डालने के बाद उसे तुरंत निकल सकते हो.और अपनी आगे की प्रोसेस को चालू रख सकते हो.

Step 2:-अपनी भाषा को सिलेक्ट करे.

कार्ड इंसर्ट करने के बाद,एटीएम के स्क्रीन के ऊपर आपको हिंदी या इंग्लिश भाषा को चुनने (सिलेक्ट) का ऑप्शन मिल जाता है.

आप जिस भाषा को सिलेक्ट करोगे,आगे की सारी प्रोसेस उसी के हिसाब से होगी.कुछ ATM मशीन में आपको हिंदी और इंग्लिश के अलावा अपनी रीजनल भाषा को सिलेक्ट करने का भी ऑप्शन दिया हुआ होता है.

तो आप अपने हिसाब से देखे,और जिस भी भाषा में आप Comfortable हो उसे सिलेक्ट करे.

Step 3:-Enter ATM Pin

दोस्तो मान लेते है,आपने इंग्लिश भाषा को सलेक्ट किया था.अब अपनी भाषा को सेलेक्ट करने के बाद अगले स्टेप में आपको Enter Your ATM Pin का ऑप्शन मिल जाता है.

जिस में आपको अपना 4 अंको वाला सीक्रेट पिन नंबर डालना होता है.याद रखे बार बार गलत पिन नंबर डालने पर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का खतरा होता है.इसलिए हमेशा कोशिश करे अपने 1st कोशिश में ही सही पिन नंबर डाले.

Step 4: Select The Type Of Transaction

पिन नंबर डालने के बाद,आपको Next Screen पर Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करना.याद रखे Select The Type Of Transaction में आपको कई सारे ऑप्शन देखने मिलेंगे जैसे की,

  • Fast Cash
  • Withdrawal
  • Balance Inquiry
  • Mini Statement.

मगर यहां आपको Withdrawal ऑप्शन पर ही क्लिक करना है.

Step 5.- Select Type Of Bank Account.

Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद,आप से Type Of Bank Account पूछा जाता है,Saving या Current.

अब हम तो है,मिडिल क्लास पर्सन जिनका सारा पैसा सेविंग अकाउंट में ही होता है.तो इसलिए सेविंग अकाउंट पर क्लिक करो.

(नोट:- दोस्तो वहा पर आपको करंट अकाउंट नाम का भी ऑप्शन दिखाने को मिलेगा,मगर वो अकाउंट बिजनेसमैन लोगो के लिए होता है.आपके मेरे जैसे आम आदमियों के लिए नहीं)

Step 6:- Please Enter Your Amount.

अब आखरी स्टेप में आपको बस जितने पैसे निकालने उतनी अमाउंट वहा टाइप करनी है.और Yes बटन पर क्लिक कर देना है.

अगर गलती से अपने गलत अमाउंट डाल दी,तो वहा पर Cancel बटन को प्रेस कर दीजिए,और फिर से सारी स्टेप ध्यान से फॉलो कीजिए.

दोस्तो यहां मैं ये मान कर चलता हु,की आप ने सारी प्रोसेस सही से फॉलो कर दी है.अमाउंट भी सही डाल दी है.और Yes बटन पर प्रेस करके मशीन में एक सुरीला आवाज आ जायेगा.(दरअसल वो नाम के लिए सिर्फ पैसे आने का आवाज होता है,जो दिल को सकून देता है🤣)

और कुछ सेकंड में आपको अपने पैसे हाथ में मिल जाते है.और हा ये सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद,आप अपने पैसे और एटीएम कार्ड को याद से ले लीजिए.

At The End.

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (SBI ATM Se Paise Kaise Nikale )आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *