Article Name | करंट अकाउंट के नियम |
Writer | साई प्रसाद |
Motive | करंट अकाउंट के नियम के बारे मे जानकारी देना. |
नमस्कार दोस्तो ! पिछले आर्टिकल में मैने आपको करंट अकाउंट के नुकसान क्या होते है ? उसके बारे में अच्छे से डिटेल में इनफॉर्मेशन बताई थी.आज भी हम करंट अकाउंट के बारे में ही बात करेंगे,मगर आज हम करंट अकाउंट के नियम (Current Account Rules In Hindi) के बारे में बात करेंगे.तो चलिए शुरू करते है.
Table of Contents
करंट अकाउंट के नियम( Current Account Rules In Hindi)
दोस्तो करंट अकाउंट के नियमो के बारे में बताने से पहिले मैं करंट अकाउंट का एक छोटा सा शॉर्ट ओवरव्यू देना चाहता हु, करंट अकाउंट वो अकाउंट होता है जिस में एक बिजनेसमैन अपने बिजनेस से रिलेटेड अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकता है.
मतलब की यहां एक बिजनेसमैन को फ्रीडम दी जाती है ट्रांजैक्शन करने के लिए.जो उसे सेविंग अकाउंट में नहीं मिलती.उम्मीद करता हु,अब आप समझ चुके होंगे.तो चलिए अब आते है हम आज के मेन मुद्दे के उपर.
1.बिसनेस होना बहुत ही जरूरी है .
दोस्तो भारत का कोई भी आम आदमी करंट अकाउंट ओपन नही कर सकता.ये बाद याद रखे.क्युकी करंट अकाउंट ओपन कराने के लिए आपका बिजनेस होना जरूरी है.
क्युकी बैंक उन्ही लोगो का करंट अकाउंट ओपन करती है.जिनका कोई बिजनेस होता है.और उस बिजनेस के डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी आपको बैंक में देनी भी पड़ती है.तब जाकर करंट अकाउंट ओपन होता है.
2.नो ट्रांजैक्शन लिमिट.
दोस्तो एक बिजनेसमैन करंट अकाउंट खुलवाता ही इसलिए है,क्युकी उसे बिजनेस में कई सारे ट्रांजैक्शन करने होते है.बिजनेसमैन को पूरे एक दिन में कई बार पैसों को डिपोजिट करना पड़ता है,जरूरत पड़ने पर उन पैसे को Withdraw भी करना पड़ता है.और ये सारे सुविधा आपको करंट अकाउंट में मिलती है.जिस पर कोई ट्रांजैक्शन लिमिट नहीं होती.वही दूसरी तरफ सेविंग अकाउंट में ट्रांजैक्शन के उपर एक लिमिट लगाई जाती है.
3.ओवरड्राफ्ट सुविधा.
अगर बैंक करंट अकाउंट होल्डर वालो को इंटरेस्ट का बेनिफिट नही देते तो क्या हुआ,उस से भी बढ़िया ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी बैंक की तरफ से करंट अकाउंट होल्डर वालो को मिलती है.
अगर आपको ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के बारे में पता नही है,तो मान लो अभी आपके करंट अकाउंट में 1 लाख रुपए है, लेकिन आपको 1.5 लाख रुपए की अर्जेंट जरूरत है,तो बैंक आपको उपर के 50,000 दे देता है.
और इसी सुविधा को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी बोला जाता है.मगर ये उपर के पैसे आपको टाइम लिमिट के अंदर बैंक को वापस जमा भी करने पड़ते है.
4.मिनिमम एवरेज बैलेंस
जिस तरह सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना कंपलसरी होता है.ठीक उसी तरह करंट अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस रखना कंपलसरी है.
हर बैंक का मिनिमम एवरेज बैलेंस का क्राइटेरिया और रूल्स अलग अलग होता है.मान लो आप किसी कारण के चलते मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन नही रख पाए,तो बैंक आपके उपर पेनल्टी + जीएसटी अलग से चार्ज करता है.
इसलिए जिस भी बैंक में आप अपना करंट अकाउंट ओपन करोगे.वहा एक बार मिनिमम एवरेज बैलेंस के बारे में जरूर जान लीजिए.
5 No Interest
सेविंग अकाउंट में आपको बैंक की तरफ से इंटरेस्ट दिया जाता है.मगर बैंक करंट अकाउंट पर कोई भी इंटरेस्ट आपको नही देती है.
इंटरेस्ट क्यों नहीं देती ?
दोस्तो यहां पर मैंने आपको बताने के लिए तो बोल दिया की करंट अकाउंट होल्डर वालो को बैंक इंटरेस्ट नहीं देती.मगर कुछ लोगो के दिमाग में सवाल आया होगा की,क्यु बैंक करंट अकाउंट होल्डर वालो को इंटरेस्ट नहीं देती ?और ये सवाल आपके दिमाग में आया है तो चलिए इस सवाल का जवाब आज मैं आपको दे ही देता हु.
तो इसका जवाब काफी आसान है,देखो सेविंग अकाउंट में पैसे अच्छे खासे टाइम तक पड़े रहते है.इसलिए बैंक उन पैसा का यूज करके अच्छा खासा इंटरेस्ट अमाउंट कमाती है.और उस में से इंटरेस्ट का एक छोटा सा हिस्सा सेविंग अकाउंट होल्डर वालो को दे देती है.
मगर करंट अकाउंट में जो पैसे होते है,उनका कोई टाइम नही होता है.सुबह अकाउंट में अगर किसी ग्राहक के 50 लाख होंगे तो श्याम को 50 हजार हो जायेंगे.
इसलिए बैंक करंट अकाउंट होल्डर वालो का पैसा इस्तेमाल नहीं करता.क्युकी पता नही ग्राहक कब कितना पैसा निकलेगा.इसलिए अगर बैंक उस पैसे को यूज ही नही करेगा तो करंट अकाउंट होल्डर वालो को इंटरेस्ट भी किस बात का देगा.उम्मीद करता हु आपको समझ आ गया होगा.
7.Other.
दोस्तो जैसे की मैने आपको उपर बताया,करंट अकाउंट भी सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है.बैंक में करंट अकाउंट ओपन करने पर आपको सेविंग अकाउंट की तरह इंटरनेट बैंकिंग, चेकबुक,मोबाइल बैंकिंग और ATM कार्ड की सुविधा भी मिल जाती है.
In Conclusion.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (करंट अकाउंट के नियम)आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.