About Us.

About Us.

Introduction.

नमस्कार ! सबसे पहिले तो Thank You की मेरे बारे में जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट के About us पेज पर आ गए है.दोस्तो Financeinsightsinfo.com ये वेबसाइट कॉमर्स और फाइनेंस नीच से रिलेटेड है.

About Owner.

दोस्तो मेरा नाम वैभव राजगुरु है.में महाराष्ट्र के सोलापुर गांव में रेहता हु.मेरे Education के बारे में बात करे तो मैंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (Mcom) साल 2018 में पूरा किया है.और इसी के साथ साथ मुझे 6+ साल से फाइनेंस फील्ड का अनुभव भी है.

इस ब्लॉग पर क्या मिलेगा ?

दोस्तों यहां आपको पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे. क्युकी हमारा मोटिव ही यही है आसन से आसन भाषा में फाइनेंस की भाषा को आप लोगो तक पोहचाना.इसलिए जब भी मुझे कुछ खाली वक्त मिलता है,तो मैं इस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हु.

दोस्तों जब भी आप इस ब्लॉग के आर्टिकल पढ़े,तो एक आर्टिकल के प्वाइंट ऑफ यू से इस ब्लॉग को मत पढ़ो. यहां के आर्टिकल को आप ऐसे कनेक्ट करो,जैसे मैं आपको यहां कुछ समझा रहा हु,आप से बात कर रहा हु.इस प्वाइंट से समझो घे तो यहां पर लिखे आर्टिकल आपको और बढ़िया तरीके से समझ आ जायेंगे.

यहां मेरा मकसत ये है की,बाकी ब्लॉग की तरह तुम लोग आ गए,कुछ रीड किया और चले गए ऐसा ना हो.मैं चाहता हु की,एक बार बंदा आ गया तो वो कुछ समझ कर या कुछ वैल्यू लेकर ही चला जाए.इस प्वाइंट ऑफ व्यू से मैं यहां आर्टिकल डालने वाला हु. होप तुम समझ गए होंगे.