Article Name | 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं? |
Writer Name | Vaibhav Raajguru |
Motive. | शेयर मार्केट कैसे सीखे ? इस टॉपिक को आसान भाषा में बताना. |
नमस्कार दोस्तो ! शेयर मार्केट कैसे सीखे ? इस सीरीज में आज हम बात करेंगे 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं? इस टॉपिक को डिटेल में समझेंगे क्युकी आज का यूथ मार्केट की चमक देख कर मार्केट में Enter तो करता है, लेकिन इस में कितना खतरा है ये उसे मालून ही नही होता.
(दो दोस्तो की कहानी 👇)
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे,तो एक दोस्त बोलता है,”मेरे भाई,मेरे दोस्त,आज मैंने पूरे ₹10,000 का ट्रेड लिया और सीधा ₹5,000 का प्रॉफिट कमा लिया है !”
उसे सुन कर दूसरा दोस्त बोलता है,”क्या सच में ? भाई,ये तो कमाल कर दिया तूने!पर कही तूने कुछ खोया तो नही ?”…
अब वापस आते है,आज के हमारे मेन टॉपिक पर,तो दोस्तो ऐसे कई सारे लोग है जो आज के टाइम भी शेयर बाजार से एक दिन में लाखो- हजारो कमाने का सपना देखते है.लेकिन असली सच्चाई क्या है ? क्या सच में आज के टाइम एक नया बंदा मार्केट में कुछ सीख कर और सही तरीके से नियमो को फॉलो करते हुए स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हुए रोज लाखो और हजारों रुपए कमा सकता है ?
या ये सब सिर्फ उन लोगो की कहानी है, जो आज के टाइम सोशल नेटवर्क पर अपना प्रॉफिट तो बड़े शोर से दिखाते है,मगर अपने लॉस को दुनिया के नजर से छुपाए रखते है ? अगर आप के मन में भी,यही सवाल आया है तो चलिए इसे अच्छे से समझ लेते है.
Table of Contents
1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं ?
दोस्तो शेयर बाजार से कमाई का कोई Fixed फॉर्मूला नही है.कमाने को आप एक दिन में ₹10,₹100 या ₹1,00,000 भी कमा सकते हो.लेकिन ये पूरी तरह से आपके नॉलेज,स्ट्रेटजी, इन्वेस्टमेंट और रिस्क लेने की Capacity के उपर Depend करता है.याद रखे ये लाइन में फिर से बोल देता हु,ये आपके नॉलेज,स्ट्रेटजी, इन्वेस्टमेंट और रिस्क लेने की Capacity के उपर Depend करता है.क्युकी इसी लाइन में आपके सारे सवालों के जवाब छुपे है.और आपके आज के सवाल का जवाब भी यहां मैने आपको दे दिया है.आगे बढ़ते है.
मान लो कोई एक नया ट्रेडर ₹10,000 से शुरवात कर रहा है,तो वो अपने अलग अलग रिस्क के हिसाब से कमाई के Expections कुछ इस तरह से रख सकता है जैसे की…..
Risk | Return (Per Day.) | दस हजार रूपए के बेस पर | एक लाख रुपए के बेस पर. |
2%-4% | Safe | ₹200-₹400 | ₹2,000-₹4,000 |
5%-10% | Balance | ₹500-₹1,000 | ₹5,000-₹10,000 |
11%-20% | Aggresive Trading. | ₹1,100-₹2,000 | ₹11,000-₹20,000 |
अब उपर का चार्ट देख कर,सवाल ये उठता है की क्या हर कोई ऐसा कर सकता है ? तो उसका जवाब है — नही !
[Note:उपर चार्ट में हम ने आपको और अच्छे से समझ आए इसलिए ₹10,000 और ₹1,00,000 की कैपिटल का Camparision भी करके दिखाया है.क्युकी जिसका जैसा capital होगा,उसका रिस्क और रिटर्न भी उसी तरह का होगा.]
स्टॉक मार्केट में क्या सच में Daily कमाई की जा सकती है ?
ये बात बिलकुल सही है की,कई सारे लोग मार्केट से अच्छा खासा पैसा बनाते है और ये सब मैने देखा भी है.लेकिन रोजाना पैसे कमाने का दावा अगर वो कर रहे है,तो समझ जाना कुछ झोल है.क्युकी ये Impossible है.ऐसा होई नही सकता.
दोस्तो Impossible ये शब्द यहां में इसलिए इस्तेमाल कर रहा हु क्युकी स्टॉक मार्केट कोई एटीएम मशीन नही है.यहां हर दिन पैसा निकाल ना लगभग नामुनकिन है.
यहां लॉस भी उतना ही बड़ा हो सकता है,जीतना तुम प्रॉफिट कमाने के बारे में सोच रहे हो. यहां तुम लोग ₹10,000 कमाने के चक्कर में ₹20,000-₹25,000 गवा भी सकते हो.क्युकी स्टॉक मार्केट में 90% न्यू ट्रेडर नुकसान उठाते है.और ये लॉस उठाने का सबसे बड़ा कारण है कि,आज का यूथ (New Generation) बिना सीखे ही मार्केट के मैदान में उतरता है.
Case study :
चलिए दो दोस्तो की कहानी के जरिए इस टॉपिक को अच्छे से समझ ते है.विराट और रोहित नाम के दो जिगरी दोस्त होते है.और दोनो ने मार्केट में 1-1 लाख रुपए लगाए.
अपने रोहित भाई तो बिना सीखे मार्केट में कूद गए थे,और कही और की बाते सुन कर और Tip लेकर शुरू के कुछ दिनों में उन्होंने अच्छा खासा ₹5,000 का प्रॉफिट तो कमा लिया,लेकिन ये तरीका ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला था.अगले दिन रोहित ने अपने प्रॉफिट का आधे से ज्यादा प्रॉफिट एक ही ट्रेड में गवा भी दिया.और ये इसलिए हुआ क्योंकि उसे मार्केट की अच्छी समझ ही नही थी.
वही दूसरी तरफ विराट ने पहिले तो कुछ महीने मार्केट के बेसिक को समझ ने मैं लगा दिए.उसके बाद मार्केट से रिलेटेड अपने रिस्क के हिसाब से वो फैसले लेने लगा.ज्यादा नहीं लेकिन 7% से 10% की वो ट्रेडिंग से उम्मीद रखने लगा.एक प्रॉपर Risk Management को उसने फॉलो किया,जिसके हेल्प से सिर्फ 4 महीने में उस ने अपने केपिटल को ₹1,50,000 तक पोहचा दिया.
तो इस कहानी से क्या सीखने को मिला ?
- सबसे पहिले तो शेयर मार्केट से जल्दी पैसा कमाने की सोच आपको नुकसान में डाल सकती है.
- और दूसरी जो सिख कर ट्रेडिंग करेगा,वही इस रेस में सफल हो जाएगा.
न्यू ट्रेडर ट्रेडिंग से कितना कमा सकता है ?
ये डिपेंड करता है,आप किस तरह की ट्रेडिंग कर रहे हो लाइक Swing Trading,Positional Trading या फिर Intraday Day ट्रेडिंग.
- मान कर चलो Intraday Day में अगर आप ₹10,000 का कैपिटल यूज कर रहे हो,एक दिन का ₹400 या ₹500 के प्रॉफिट की उम्मीद कर सकते हो.
- Swing Trading कर रहे हो,तो 7% से 10% के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हो.
- अगर लॉन्ग टर्म में Positional Trading करने की सोच रहे हो,तो 20% से 25% रिटर्न की उम्मीद कर सकते हो.
(Tip – लेकिन दोस्तो एक बात याद रहे,हर ट्रेड में आपको प्रॉफिट हो ये ज़रूरी नही है.अगर 10 ट्रेड में से 6- 7 ट्रेड भी अगर आप के फेवर में जाते है,तो भी एक अच्छी बात है.)
शेयर मार्केट से पैसा कमाने का सही तरीका.
दोस्तो अगर तुम लोग सच में शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हो,तो लोगो की वो सुनी सुनाई बातो के चक्कर में मत पड़ो.खुद रिसर्च करो,सीखो और एक सही ट्रेडिंग प्लान बनाओ,जो तुम्हे ट्रेडिंग करने के लिए एक Confidence देगा.
अगर तुम्हे ट्रेडिंग प्लान बनाने के बारे में कुछ आइडिया नही है,तो नीचे मैं एक ट्रेडिंग प्लान दे देता हु, कम से कम उसे भी फॉलो करोगे तो भी तुम्हारे ट्रेडिंग की दुनिया में ठीक ठाक बदल आ सकता है.
- Step 1:- ट्रेडिंग प्लान बनाते टाइम सबसे पहिले तो अपने दिमाग को शांत रखो.
- Step 2:उसके बाद मार्केट के बेसिक चीज़े सीखना शुरू करो जैसे की, स्टॉक, इंडिकेटर और चार्ट्स etc,etc…
- Step 3: चार्ट की थोड़ी ज्यादा प्रैक्टिस करे,अलग अलग टाइम फ्रेम पर उसे एनालिसिस करे.
- Step 4: discipline बनाकर चलो— जैसे की कितनी ट्रेड लोगो या फिर उन ट्रेड के पिछे लॉजिक क्या होगा ?..
- Step 5: स्टॉप लॉस लगाना मत भूल जाना.
- Step 6: ट्रेडिंग के शुरू के दिनों में आपका टारगेट पैसा कमाना नहीं बलकि आपका जो कैपिटल आपने इस फील्ड में इन्वेस्ट किया है,उसे Discipline के साथ बढ़ाना होना चाहिए.जैसे की उपर वाले Case Study में विराट ने किया था.
Conclusion :
दोस्त उपर का आर्टिकल रीड करके आपको ये तो पता चल गया होगा की,स्टॉक मार्केट में पैसा कमाया जाता है.लेकिन वो पैसा डेली बेसिस पर हो ये ज़रूरी नही.प्रॉफिट कमाने की चाहत है,एक सही discipline और स्ट्रेटजी भी आपके पास है फिर भी जरूरी नहीं आप हर रोज पैसे कमाओ.
इन सारे Method को फॉलो करते हुए हो सकता है कि,आपको कभी कभी लॉस भी हो जाए.तो उस लॉस को भी खुशी से Accept करना सीखे.
At The End.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं ?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.